आज के बाबा रावण से भी बढ़कर हैं-तरुण सागर।

#3093

=====
कवड़े वचनों के लिए विख्यात जैन संत तरुण सागर महाराज ने कहा कि आज के बाबा रावण से भी बढ़कर हैं। तरुण सागर इन दिनों राजस्थान के सीकर में चातुर्मास कर रहे हैं। 30 सितम्बर को श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए तरुण सागर ने कहा कि रावण ने सीता जी के अपहरण का अपराध किया था, लेकिन अपहरण के बाद कोई बदसलूकी नहीं की। लेकिन हम देख रहे हैं कि आज के बाबा महिलाओं के साथ बलात्कार जैसे घिनौने कृत्य कर रहे हैं। आज के बाबा रावण से भी बढ़कर अपराधी हैं। समाज को ऐसे बाबाओं से सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को धर्म का अनुसरण तो करना चाहिए, लेकिन अंध भक्त होकर नहीं। उन्होंने कहा कि किसी भी साधु-संत का जीवन तपस्या का होता है। यदि कोई साधु संत ऐशो आराम की जिन्दगी जीता है तो फिर वह धर्म के अनुरूप आचरण नहीं करता।
एस.पी.मित्तल) (30-09-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...