आखिर एक अक्टूबर से किशनगढ़ एयरपोर्ट से शुरू नहीं हो सकी उड़ानें। अजमेर में नहीं है राजनीतिक ताकत।
#3098
=======
1 अक्टूबर 2017 भी गुजर गया और अजमेर के किशनगढ़ एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू नहीं हुई। एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों और अजमेर के भाजपा नेताओं ने दावा किया था कि एक अक्टूबर से कॉमर्शियल उड़ानें शुरू हो जाएगी। भाजपा के मंत्री, विधायक आदि फोटो खींचवाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचते रहे। यहां तक दावा किया गया कि एक विमान कंपनी ने तो बुकिंग भी शुरू कर दी है। लेकिन अब कहा जा रहा है कि डायरेक्ट्रेट जनरल आफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने किशनगढ़ के एयरपोर्ट को लाइसेंस नहीं दिया है। सवाल उठता है कि जब एयरपोर्ट को लाइसेंस ही नहीं दिया गया तो फिर उड़ानों की बुकिंग जैसी बकवास क्यों की गई? यह सही है कि किशनगढ़ का एयरपोर्ट बन कर तैयार है, लेकिन अजमेर के भाजपा नेताओं में इतनी राजनीतिक ताकत नहीं है कि वे उड़ानें शुरू करवा सकें। उड़ानों का पूरा मामला राज्य सरकार और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के बीच का है। संभावना है कि जब उड़ानें शुरू होंगी तो भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए कोई समारोह भी करेगी। हालांकि एयरपोर्ट का उद्घाटन चार वर्ष पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह कर चुके हैं, लेकिन जब एयरपोर्ट अधूरा था। तब अधूरे एयरपोर्ट का उद्घाटन कर कांग्रेस ने वाह-वाह लूटी तो अब पूरा होने भाजपा पीछे कैसे रहेगी। अजमेर के किसी भी भाजपा विधायक में इतनी हिम्मत नहीं कि वह इस मुद्े पर सीएम वसुंधरा राजे से बात कर सके। जबकि अजमेर में भाजपा के 8 में से 7 विधायक हैं और इनमें से चार मंत्री सत्ता की सुविधा भोग रहे हैं। यह सही है कि अजमेर के भाजपा सांसद सांवरलाल जाट का निधन हो चुका है, लेकिन प्रभारी मंत्री हेमसिंह भडाना, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ऐसे नेता हैं जो सीएम के सामने एयरपोर्ट के मामले को प्रभावी तरीके से रख सकते हैं, लेकिन अजमेर के भाजपा विधायकों की आपसी खींचतान की वजह से ऐसे नेता चुप रहना ही उचित समझते हैं। राजनीतिक कमजोरी की वजह से उड़ानों का मामला अटका हुआ है। अब तो अजमेर में लोकसभा के उपचुनाव भी होंगे। माना जा रहा है कि उपचुनाव की घोषणा से पहले कोई रास्ता निकल जाए। डीजीसीए का लाइसेंस तो सिर्फ बहाना है।
एस.पी.मित्तल) (01-10-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)