#3177
सीएम वसुंधरा राजे की उत्सुकता से अजमेर के दीपावली स्नेह मिलन से दूर रहा रावणा राजपूत समाज। समाज के प्रतिनिधियों ने नाम के इस्तेमाल पर भी नाराजगी जताई।
=========
23 अक्टूबर को अजमेर के कुंदन नगर स्थित राजपूत छात्रावास के परिसर में राजपूत समाज का दीपावली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। इस समारोह में सीएम वसुंधरा राजे के भाग लेने की संभावनाओं को देखते हुए रावणा राजपूत समाज ने ऐन मौके पर दूरी बना ली। राजपूत विकास परिषद के संरक्षक मेघराज सिंह शेखावत, नवल सिंह झारण, रणजीत सिंह नोसल आदि की ओर दावा किया गया था कि इस स्नेह मिलन समारोह में रावणा राजपूत समाज भी शामिल होगा। यह भी कहा गया कि यह पहला अवसर है जब राजपूत और रावणा राजपूत समाज का स्नेह मिलन एक साथ हो रहा है। अजमेर में 23 अक्टूबर को सीएम वसुंधरा राजे की उपस्थिति को देखते हुए आयोजकों की ओर से यह भी कहा गया कि सीएम स्नेह मिलन समारोह में भाग लेती हैं तो राजपूत समाज को कोई एतराज नहीं होगा। परिषद के संरक्षक मेघराज सिंह शेखावत ने स्वीकार किया है कि मैं सीएम राजे के सम्पर्क में हंू। लेकिन रावणा राजपूत सेवा संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला ने कहा कि अजमेर के सम्मेलन में हमारे समाज की कोई भूमिका नहीं है और न ही राजपूत विकास परिषद के प्रतिनिधियों ने हमसे कोई संवाद किया। संस्थान की अजमेर ईकाई के अध्यक्ष शंकर सिंह राठौड़, महावीर सिंह सिसोदिया आदि का भी कहना रहा कि कुछ लोग रावणा राजपूत समाज के नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। हम ऐसे किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे,जिसमें सीएम वसुंधरा राजे शामिल होंगी या उनके आने की संभावना होगी। हमारे संस्थान की ओर से सीएम को पहले ही 11 सूत्रीय मांग पत्र दे रखा है। सीएम पहले हमारे मांग पत्र का जवाब दें।
नहीं आईं सीएमः
23 अक्टूबर को अजमेर के राजपूत छात्रावास में हुए दीपावली स्नेह मिलन समारोह में सीएम राजे शामिल नहीं हुई। हालांकि सीएम ने अजमेर के पटेल मैदान के समारोह में भाग लिया। असल में इस सम्मेलन को लेकर 22 अक्टूबर को सीएम राजे ने जो उत्सुकता दिखाई, उससे विवाद की भी स्थिति हो गई। रावणा राजपूत समाज के प्रमुख लोगों ने इस बात पर नाराजगी जताई कि राजपूत समाज के कुछ नेता इस सम्मेलन के माध्यम से सीएम को प्रभावित करना चाहते हैं, जबकि पूरे रावणा राजपूत समाज में सरकार के प्रति गहरी नाराजगी है। आज भी हमारे समाज के सैकड़ों युवक जेलों में बंद हैं। इससे पहले कभी भी राजपूत समाज के साथ रावणा राजपूत समाज का दीपावली स्नेह मिलन नहीं हुआ तो फिर इस बार ऐसा क्यों किया जा रहा है? रावणा राजपूत समाज अपने स्वाभिमान की लड़ाई आखिरी सांस तक लड़ेगा।
फीका रहा स्नेह मिलनः
हालांकि राजपूत विकास परिषद और उसके मुखिया मेघराज सिंह शेखावत की अजमेर के राजपूत छात्रावास के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है, लेकिन 23 अक्टूबर को दीपावली स्नेह मिलन समारोह रावणा राजपूत समाज के लोगों ने ही भाग नहीं लिया, वहीं राजपूत समाज के लोग भी सीमित संख्या में आए। परिषद के संरक्षक मेघराज सिंह शेखावत की सीएम राजे के साथ जन संवाद में उपस्थिति और फिर स्नेह मिलन के समारोह को लेकर सीएम राजे के साथ संवाद पर भी समाज के अनेक लोगों ने नाराजगी प्रकट की। सम्मेलन विधिवत तौर पर शुरू होने से पहले ही बिखर गया। इसलिए अधिकांश नेताओं के भाषण भी नहीं हो सके। इस सम्मेलन में अजमेर देहात कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़, महेन्द्र सिंह कड़ेल, नरेन्द्र विक्रम सिंह, जय सिंह राठौड, रणजीत सिंह आदि भी उपस्थित रहे। सम्ममेलन में राजपूत समाज के लोगों के नहीं आने से कुर्सियां भी खाली पड़ी रही। आपसी खींचतान की वजह से सम्मेलन में अपेक्षित भीड़ नहीं आई। हालांकि सम्मेलन स्थल पर दोपहर के भोजन का भी शानदार इंतजाम किया गया था।
पलाड़ा समर्थक भी पहुंचेः
सम्मेलन स्थल पर भाजपा के युवा नेता भंवर सिंह पलाड़ा के समर्थक भी पहुंचे। जिला परिषद के सदस्य अमर सिंह के नेतृत्व में इन समर्थकों ने सम्मेलन स्थल पर ही पलाड़ा जिंदाबाद के नारे लगाए और अजमेर जिले के बाहर के नेताओं की अजमेर में उपस्थिति पर एतराज जताया। समर्थकों में इस बात को लेकर भी नाराजगी थी कि सम्मेलन के आयोजकों ने पलाड़ा को सम्मानपूर्वक आमंत्रित नहीं किया है, हालांकि इसके जवाब में आयोजकों का कहना रहा है पलाड़ा को फोन किया गया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
एस.पी.मित्तल) (23-10-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...