किशनगढ़ के भाजपा नेता ने सिपाही को थाने में ही पीटा। लिखित शिकायत के बाद नहीं हो रही कार्यवाही।
#3231
किशनगढ़ के भाजपा नेता ने सिपाही को थाने में ही पीटा। लिखित शिकायत के बाद नहीं हो रही कार्यवाही।
========
5 नवम्बर को अजमेर जिले के मदनगंज-किशनगढ़ पुलिस स्टेशन पर उस समय हंगामा हो गया, जब किशनगढ़ भाजपा के महामंत्री समरथ सिंह और उसके दो पुत्रों ने सिपाही विक्रम कुमार को पीटा। इस मारपीट की लिखित शिकायत सिपाही ने थानाधिकारी जोगेन्द्र सिंह को दे दी है, लेकिन पुलिस कोई प्रभावी कार्यवाही आरोपियों के खिलाफ नहीं कर रही है। भाजपा नेता को बचाने के लिए किशनगढ़ के विधायक भागीरथ चैधरी और डीएसपी मोटा राम बेनीवाल भी थाने पहुंच गए हैं। अब पीड़ित सिपाही को ही समझाया जा रहा है कि वे अपनी शिकायत को वापस ले ले। लेकिन सिपाही विक्रम कुमार का कहना है कि वह राजस्थान पुलिस का एक स्वाभिमानी सिपाही है। इसलिए किसी भी स्थिति में शिकायत को वापस नहीं लेगा। इस शिकायत में विक्रम कुमार ने बताया है कि आज सुबह अजमेर रोड स्थित पेट्रोल पम्प के निकट जैन समाज के एक धार्मिक जुलूस में ड्यूटी दे रहा था कि तभी समरथ सिंह मोटर साइकिल पर जुलूस में घुसने लगा इस पर मैंने ऐतराज किया तो समरथ सिंह ने मेरे थप्पड़ मार दिया। उस समय मेरे साथ एएसआई रामसिंह भी मौजूद थे। इस घटना की जानकारी जब मैं थाने पर देने आया तो समरथ सिंह और उसके दोनों पुत्र भी आ गए। मेरे साथ थाने पर भी मारपीट की गई।
एस.पी.मित्तल) (05-11-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)