नरेन्द्र मोदी को सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बताने के बाद अब विश्व स्तरीय संस्था मूडीज ने भारत के बाॅन्डों की रेटिंग बढ़ाई। आलोचक मायूस, समर्थक खुश।
#3281
नरेन्द्र मोदी को सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बताने के बाद अब विश्व स्तरीय संस्था मूडीज ने भारत के बाॅन्डों की रेटिंग बढ़ाई। आलोचक मायूस, समर्थक खुश।
=====
पीएम नरेन्द्र मोदी की हर बात पर आलोचना करने वालों को 17 नवम्बर को तब मायूस होना पड़ा, जब आर्थिक मामलों में सुप्रसिद्ध विश्वस्तरीय संस्था मूडीज ने भारत सरकार के बाॅन्डों की रेटिंग बढ़ा दी। यह रेटिंग वर्ष 2004 के बाद पहली बार बढ़ाई गई है। वर्ष 2004 में जो रेटिंग बीएए-3 थी जो बीएए-2 कर दिया गया। आर्थिक मामलों के जानकारों का मानना है कि रेटिंग में इस सुधार से विदेशी निवेश बढ़ेगा तथा विदेशी संस्थाओं से लोन भी आसानी से मिलेगा। यानि अब विदेशी निवेशकों को भारत में पैसा डूबने का डर नहीं रहेगा। मूडीज ने यह रेटिंग नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी, जीएसटी, बैंकों का समायोजन जैसे कार्यो से बढ़ाई है। मूडीज के रेटिंग बढ़ाने के साथ ही शेयर बाजार में भी उछाल आ गया। इससे एक दिन पहले 16 नवम्बर को अमरीका की संथा थिंक टैंक प्यू रिसर्च सेंटर ने अपने एक सर्वे में भारत में नरेन्द्र मोदी को सर्वाधिक लोकप्रिय नेता माना। इन दोनों ही खबरों से मोदी के आलोचक मायूस और समर्थक खुश हैं। यदि ये दोनों ही संस्थाएं सरकार और मोदी के खिलाफ टिप्पणी करतीं तो आलोचकों को एक और अवसर मिल जाता। राजनीतिक दलों के नेता तो मोदी से इस्तीफे की मांग कर लेते। हालांकि सोशल मीडिया पर आलोचक इन संस्थानों का मजाक उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं, लेकिन समर्थकों को भी अपनी बात कहने का अवसर मिल गया है।
एस.पी.मित्तल) (17-11-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)