सीएम के आभार प्रदर्शन में भी किशनगढ़ में गुटबाजी नजर आई। मार्बल एसोसिएशन के समारोह के बाद पहुंचे विधायक चैधरी।

#3288
सीएम के आभार प्रदर्शन में भी किशनगढ़ में गुटबाजी नजर आई। मार्बल एसोसिएशन के समारोह के बाद पहुंचे विधायक चैधरी।
======
राजस्थान की मार्बल नगरी किशनगढ़ में सत्तारुढ़ भाजपा के नेताओं में जो खींचतान चल रही है वह 18 नवम्बर को सीएम वसुंधरा राजे के आभार प्रदर्शन में भी देखने को मिली। हुआ यूं कि मार्बल और ग्रेनाइट पत्थर पर जीएसटी में 10 प्रतिशत की कटौती किए जाने पर किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन की ओर से 18 नवम्बर को जयपुर में सीएम का जोरदार स्वागत किया गया। आरके मार्बल के अध्यक्ष अशोक पाटनी और मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश टांक के नेतृत्व में कोई पांच सौ मार्बल कारोबारी सीएम का स्वागत करने के लिए जयपुर पहुंचे थे, लेकिन इस काफिले में किशनगढ़ के भाजपा विधायक भागीरथ चैधरी शामिल नहीं थे। असल में एसोसिएशन की ओर से विधायक चैधरी को आमंत्रित ही नहीं किया गया। चैधरी को जब यह पाता चला कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के सैकड़ों लोग सीएम का आभार प्रदर्शन करने जा रहे हैं तो चैधरी भी अपने कुछ समर्थकों को लेकर जयपुर पहुंच गए, लेकिन चैधरी सीएम आवास पहुंचते, इससे पहले ही अशोक पाटनी और सुरेश टांक के नेतृत्व में वसुंधरा राजे का स्वागत हो चुका था। स्वागत और आभार प्रदर्शन का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद विधायक चैधरी ने भी सीएम राजे को चुनरी ओढ़ाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। अलग-अलग हुए सम्मान समारोह की खास बात यह थी कि सीएम राजे ने अशोक पाटनी और सुरेश टांक से राज्य सरकार द्वारा ली जा रही राॅयल्टी पर भी चर्चा की। इस चर्चा का नतीजा रहा कि सरकार ने मार्बल पर 30 प्रतिशत राॅयल्टी की कटौती कर दी। अब दोनों ही पक्ष सीएम का स्वागत करने का श्रेय ले रहे हैं। विधायक चैधरी के समर्थकों ने भी सीएम को चुनरी ओढ़ाने वाला फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश टांक ने विधायक चैधरी को साथ नहीं ले जाने पर तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन कहा कि सीएम राजे की वजह से मार्बल कारोबार को नया जीवन मिला है। क्योंकि 28 प्रतिशत जीएसटी की वजह से यह कारोबार मृत प्राय हो गया था। राज्य सरकार ने भी राॅयल्टी कम कर इस कारोबार को राहत दी है। यह उल्लेखनीय है कि सुरेश टांक भाजपा की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य भी हैं और पूर्व में किशनगढ़ नगर परिषद के सभापति भी रह चुके हैं।
एस.पी.मित्तल) (19-11-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...