अजमेर के जनसंवाद में मिली शिकायतों के निराकरण को लेकर सीएम राजे बेहद गंभीर। प्रमुख शासन सचिवों, कलेक्टर, विधायकों और भाजपा के पदाधिकारियों के साथ की बैठक।

#3309
अजमेर के जनसंवाद में मिली शिकायतों के निराकरण को लेकर सीएम राजे बेहद गंभीर। प्रमुख शासन सचिवों, कलेक्टर, विधायकों और भाजपा के पदाधिकारियों के साथ की बैठक।
=====
सीएम वसुंधरा राजे ने अजमेर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर पिछले दिनों जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में जो जनसंवाद किया उसमें मिली शिकायतों के निराकरण को लेकर 23 नवम्बर को जयपुर में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में प्रमुख विभागों के शासन सचिव, विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी मंत्री, अजमेर के विधायक, कलेक्टर गौरव गोयल, देहात एवं शहर भाजपा के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। सीएम राजे ने बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा कि जनसंवाद में प्राप्त शिकायतों का निराकरण पूरी तरह होना चाहिए। बैठक में कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया अब तक कितनी शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है तथा कितनी शिकायतें लम्बित हैं। कलेक्टर ने सीएम को विधानसभा वार जानकारी दी। सीएम की गंभीरता को इसी से समझा जा सकता है कि बैठक में प्रमुख शासन सचिव भी उपस्थित रहे। सीएम ने कलेक्टर गोयल से कहा कि उन्हें राज्य सरकार के स्तर पर जिन समस्याओं का समाधान करवाना है उन्हें अभी बता दिया जावे। ऐसा न हो कि कलेक्टर जयपुर में पत्र ही लिखते रहे। उन्होंने कहा कि लोगों ने बड़ी उम्मीद के साथ शिकायतें दी है ऐसे में सभी शिकायतों का समाधान होना चाहिए। बैठक में विधायक वासुदेव देवनानी, श्रीमती अनिता भदेल, शत्रुघ्न गौतम, सुरेश सिंह रावत, भागीरथ चैधरी आदि ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की शिकायतों का फीडबैक भी लिया। सीएम ने विधायकों से कहा कि वे भी शिकायतों के समाधान में सहयोग करें तथा निगरानी भी रखें। सीएम ने इस बात पर संतोष जताया कि कलेक्टर गोयल ने शिकायतों के निराकरण के लिए जो विस्तृत ब्यौरा तैयार किया है। उन्होंने कलेक्टर के काम काज की प्रशंसा भी की।
एस.पी.मित्तल) (24-11-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...