इस बार पीएम नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में पैगम्बर मोहम्मद साहब को भी याद किया। देशवासियों से मांगे पाॅजेटिव विचार।
#3318
इस बार पीएम नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में पैगम्बर मोहम्मद साहब को भी याद किया। देशवासियों से मांगे पाॅजेटिव विचार।
======
26 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेडियों के माध्यम से एक बार फिर मन की बात की। पीएम ने इस बार पैगम्बर मोहम्मद साहब को भी याद किया। उन्होंने देशवासियों को 2 दिसम्बर को मनाए जाने वाले पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म दिन ईद मिलादुन्नबी पर शुभकामनाएं भी दी। इसके साथ ही पीएम ने देशवासियों से अपील की कि वे पाॅजेटिव विचारों को उनके पास भेजे ताकि अगले मन की बात कार्यक्रम में शामिल किया जा सके। पीएम ने कहा कि इस समय पूरी दुनिया आतंकवाद से पीड़ित है और भारत पिछले चालीस वर्षों से इस पीड़ा को झेल रहा है। लेकिन अब दुनिया में माहौल बदल रहा है। लोग आतंकवाद को जवाब देने के लिए तैयार हैं। पीएम ने कहा कि देश में शांति और भाई चारा बरकरार रहना चाहिए। पीएम के 26 नवम्बर के मन की बात के कार्यक्रम को गुजरात के विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है। इस कार्यक्रम को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए गुजरात के पचास हजार से भी ज्यादा मतदान केन्द्रों वाले स्थानों पर कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। केन्द्रीय और राज्य के मंत्रियों की पूरी फौज इस कार्यक्रम में शामिल हुई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी एक स्थान पर बैठे और लोगों के बीच पीएम की बात को सुना। माना जा रहा है कि मन की बात के माध्यम से गुजरात में भाजपा ने चुनाव प्रचार भी किया। चूंकि नरेन्द्र मोदी 12 वर्ष तक गुजरात के सीएम रह चुके हैं इसलिए पूरे प्रदेश में उनकी लोकप्रियता आज भी बनी हुई है।
एस.पी.मित्तल) (26-11-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)