कैट-विक्की की शादी में मीडिया दीवाना। पिछले 100 वर्षों में बरवाड़ा फोर्ट में शादी नहीं हुई। मंदिर का रास्ता रोकने पर अदालत में वाद दायर।

कोई आठ साल तक अभिनेता सलमान खान के साथ मित्रता रखने और मुंबईया फिल्मों में हीरो के साथ विदेशों में समुद्र किनारे सैर सपाटे करने वाली अभिनेत्री कैटरीना कैफ की शादी अभिनेता विक्की कौशल के साथ राजस्थान के सवाई माधोपुर के बरबाड़ा फोर्ट में हो रही है। इस शादी के लिए कैट और विक्की 6 दिसंबर की रात को बरबाड़ा फोर्ट पहुंच गए हैं। अभी तक मीडिया को यह पता नहीं चला कि शादी की असली रस्म किस दिन होगी। इवेंट कंपनियों के जरिए यह पता चला है कि मुंबई और दिल्ली से आया डेकोरेशन का सामान 9 दिसंबर को फोर्ट  में रहेगा। यानी विवाद 7 से 9 दिसंबर के बीच होगा। शादी में किसी भी मीडियाकर्मी को नहीं बुलाया गया है और न ही शादी की कोई खबर बाहर आ रही है। लेकिन इसके बावजूद भी इंडियन मीडिया दीवाना बना हुआ है। विभिन्न न्यूज चैनलों के रिपोर्टर लाइव किट के साथ फोर्ट यानी होटल के बाहर खड़े हुए हैं। होटल के अंदर क्या हो रहा है, इसके कयास ही लगाए जा रहे हैं। होटल के आसपास रहने वालों को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। न्यूज चैनलों के कितने दर्शक कैट विक्की की शादी की खबर में रुचि रखते हैं, इसका तो कोई अंदाजा नहीं है, लेकिन खबर दिखाने और प्रकाशन करने में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पीछे नहीं रहना चाहता है। इंडियन मडिया बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है। कैटरीना शादी की कौनसी पद्धति अपनाएंगी, इसका भी रहस्य बना हुआ है। कैफ की मां सुजैन ब्रिटिश नागरिक और पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी मुसलमान हैं। हालांकि सात बच्चों के जन्म के बाद मोहम्मद कैफ और सुजैन का तलाक हो गया। कैटरीना अपनी 6 बहनों के साथ मां सजुैन के पास रही। मां की प्रेरणा से ही कैटरीना मॉडलिंग और फिर फिल्मी दुनिया में आईं। कैटरीना 38 और विक्की कौशल की उम्र 33 वर्ष है। विक्की को भी मुंबईया हिन्दी फिल्मों का रंग पूरी तरह चढ़ा हुआ है। अब दोनों आपसी सहमति से शादी कर रहे हैं तो उम्मीद की जानी चाहिए कि यह शादी सफल होगी। अलबत्ता जानकारों का कहना है कि सवाई माधोपुर के बरवाड़ा फोर्ट में 100 वर्ष में यह पहला मौका है, जब किसी युवक-युवती ने शादी करने की हिम्मत दिखाई है। यहां तक किसी राजपूत परिवार ने भी इस फोर्ट में शादी नहीं की है। यह बात अलग है कि प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से यह फोर्ट बेहद खूबसूरत है। 10 बीघा भूमि पर बने फोर्ट में रानी और राजा के महल भी है। राजपूत घराने की राजस्थानी संस्कृति इस फोर्ट में शानदार तरीके से प्रदर्शित की गई है।
अदालत में वाद दायर:
कैटरीना और विक्की की शादी में स्थानीय नागरिक कोई अड़चन नहीं डालें, इसलिए सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन ने अनेक पाबंदियां लगाई है। इन पाबंदियों के कारण ही चौथ माता के मंदिर का रास्ता भी अस्थाई तौर पर बंद हो गया है। इससे श्रद्धालु अब चौथ माता के मंदिर में नहीं जा पा रहे है। श्रद्धालुओं की समस्या को देखते हुए ही अधिवक्ता नेत्रबिंदु सिंह ने जिला विधिक प्राधिकरण में एक वाद दायर किया है। इस वाद में मंदिर का रास्ता खुलवाने की प्रार्थना की है। हालांकि कलेक्टर के निर्देश पर जिला पुलिस के जवान और अधिकारी फोर्ट के बाहर तैनात है, लेकिन कैट और विक्की की शादी में इवेंट संभालने वाली कंपनियां भी अपने साथ 150 बाउंसर लाई है जो राजस्थान पुलिस के जवानों से भी ज्यादा तेज तर्रार और मुस्तैद हैं। ऐसे बाउंसर किसी स्थानीय नागरिक को फोर्ट के आसपास आने नहीं दे रहे हैं। 
S.P.MITTAL BLOGGER (07-12-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9799123137To Contact- 9829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...