प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनकपुर के मंदिर में मंजीरा बजाया।
रामायण सर्किट पर बल।
=====
11 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के जनकपुर के मंदिर में मंजीरा बजाकर सबको चकित कर दिया। जनकपुर माता सीता का घर माना जाता है। यहां के मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान ही जब मंदिर की परंपरा के अनुरूप भजन हो रहे थे तभी पीएम मोदी भजन मंडली के बीच गए और एक कलाकार से मंजीरा लेकर खुद बजाने लग गए। मोदी ने मंजीरा बजाते वक्त हल्का नृत्य भी किया। मोदी ने पूरे भक्तिभाव से मंडली के साथ भजन भी गाए। मंदिर में पुजारियों की ओर से मोदी का शानदार स्वागत किया गया। भारत के लिए जनकपुर का खास महत्व इसलिए है कि माता सीता का बचपन यहीं बीता था। इसलिए पीएम मोदी और नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने संयुक्त रूप से बस सेवा की शुरुआत की है। यह बस जनकपुर से अयोध्या के बीच चलेगी। अयोध्या भगवान राम का जन्म स्थल है। यानि दोनों के देशों ने आपसी रिश्तों की नई शुरुआत की है। दोनों प्रधानमंत्रियों का कहना रहा कि रामायण सर्किट को और बढ़ाया जाएगा, ताकि पर्यटन का भी विकास हो सके। जनकपुर में ही पीएम मोदी का नागरिक अभिनंदन भी किया गया। यह सब तब हो रहा है कि जब नेपाल चीन के साथ दोस्ती बढ़ा रहा है। देखना है कि अब चीन की क्या प्रतिक्रिया होती है।