अजमेर के राजपुरोहित छात्रावास में विद्यार्थियों को निःशुल्क सुविधा मिलेगी।
तीन करोड़ की लागत वाले छात्रावास का उद्घाटन सीएम करेंगी।
====
अजमेर के पुष्कर रोड स्थित गणपति नगर में राजपुरोहित छात्रावास का उद्घाटन 12 मई को प्रातः 11 बजे राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करेंगी। इस अवसर पर ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर तुलछाराम जी महाराज और जयपुर स्थित मोती डूंगरी के गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा विशेष तौर से उपस्थित रहेंगे। श्री राजपुरोहित विकास समिति के अध्यक्ष अमर सिंह गूलर ने बताया कि 48 कमरों वाले छात्रावास पर कोई तीन करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इस राशि को राजपुरोहित समाज के लोगों ने ही दिया है। छात्रावास में प्रदेश भर के राजपुरोहित परिवारों के युवक-युवतियां निःशुल्क रह सकेंगे। गूलर ने कहा कि अजमेर में अनेक राज्यस्तरीय संस्थान हैं और भोगौलिक दृष्टि से अजमेर प्रदेश के मध्य में हैं। यहां रहने वाले किसी भी युवा से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। गूलर ने बताया कि राजपुरोहित समाज ब्राह्मण समुदाय से जुड़ा हुआ है, लेकिन सांस्कृति दृष्टि से राजपुरोहित समाज राजपूत समाज के निकट है। पूर्व में राजा महाराजाओं के शासन में राजपुरोहितों का खास महत्व होता था। राजस्थान में कोई 1800 परिवार राजपुरोहितों के हैं। ऐसे परिवार पाली, जालौर, बाड़मेर, बीकानेर, सिरोही, जोधपुर आदि में बसे हुए हैं। अजमेर में बने छात्रावास में समाज के सभी लोगों का सहयोग रहा है। राजपुरोहित छात्रावास के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9602492673 पर अमर सिंह गूलर से ली जा सकती है।