प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों पर सुभाष काबरा द्वारा तैयार बैनर चर्चाओं में आया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों पर सुभाष काबरा द्वारा तैयार बैनर चर्चाओं में आया।

===========
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन के चार वर्ष पूरे होने पर अजमेर के प्रमुख स्थानों पर जिला उद्योग सलाहकार समिति के सदस्य सुभाष काबरा ने जो बैनर लगवाए हैं उनकी अब चर्चा हो रही है। काबरा की ओर से लगाए गए बैनरों में देश में व्याप्त गंदगी से स्वच्छता की ओर, देश को अंधेरे से उजाले की ओर, देश में व्याप्त गरीबी को अमिरी की ओर, देश में झौंपड़ियों से पक्के मकानों की ओर, देश को लकड़ी के धुएं से गैस की ओर, देश के सम्मान को दुनिया में बढ़ाने, भारत माता के सपूतों का सीना गर्व से 58 इंच करने आदि का उल्लेख किया गया है। अपने बैनरों के संबंध में काबरा का कहना है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने चहुमुखी विकास किया है। जहां अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की धाक जमाई है, वहीं देश के आम लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है। जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी को राजनीतिक सफलता मिल रही है, उसके पीछे नरेन्द्र मोदी का कुशल नेतृत्व ही है। इसके लिए मोबाइल नम्बर 9829071696 पर काबरा को बधाई दी जा सकती है।

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...