राजस्थान में अब फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल को फर्स्ट पोजीशन पर लाना ही उद्देश्य-जगदीश चन्द्रा।
============
मेरे ब्लॉग नियमित पढ़ने वाले पाठकों को पता होगा कि 25 मई को मैंने एक ब्लॉग फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल के सीएमडी जगदीश चन्द्रा पर लिखा था। इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद 29 मई को मेरे पास जगदीश चन्द्रा का फोन आया और ब्लॉग लिखने पर मेरा आभार जताया। मैंने चन्द्रा को बताया कि ब्लॉग पढ़ने के बाद राजस्थान और देशभर से मेरे पास फोन आए। सभी लोग आपसे बात करने के इच्छुक थे। चूंकि मेरे पास आपका (चन्द्रा) मोबाइल नम्बर नहीं था, इसलिए मैं आपके मिलने या संवाद करने के बारे में जानकारी नहीं दे सका। अब आप अपना मोबाइल नंबर दें दे तो आपके चाहने वालों तक पहुंचा दूं। चन्द्रा की सहमति से ही उनका मोबाइल नम्बर 9680823000 यहां लिख रहा हूं। जो लोग मुझ से चन्द्रा का नम्बर मांग रहे थे, वे अब नोट कर लें। मुझे भी यह अच्छा लगा कि चन्द्रा ने ब्लॉग को पढ़ कर फोन किया। मेरे जैसे कलमघसीट के लिए तो इतना ही काफी है।
फर्स्ट, फर्स्ट ही बनेगाः
चन्द्रा का कहना रहा कि मैंने चाहे आईएएस की नौकरी की हो या न्यूज चैनलों का संचालन। मैंने सभी जगह निष्ठा और मेहनत के साथ कार्य किया है। मुझे ईश्वर की कृपा से सफलता मिलती ही है। इसलिए मेरी टीम मेरे साथ ही रहती है। मै हमेशा टीम भावना के साथ ही काम करता हंू। मैं कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखता। मैं अपनी खींची लकीर को छोड़ देता हंू तो फिर उसे छोटा करने की कोशिश नहीं करता, बल्कि उसी लकीर के आगे नई और बड़ी लकीर खींचने का काम करता हंू। यही वजह है कि अब मेरा मुख्य उद्देश्य राजस्थान में फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल को फर्स्ट पोजीशन पर लाना है। चैनल को आम लोग आसानी से देख सकें, इसलिए टाटा स्काई (1133) और एयरटेल (361) जैसे डिजीटल प्लेट फार्म पर चैनल को लाया गया है। इसके अतिरिक्त चैनल को अधिकांश सिटी केबल पर भी देखा जा सकता है। राजस्थान के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में संवाददाताओं की नियुक्ति कर दी गई है। अब फर्स्ट इंडिया पर सबसे पहले खबरें आ रही हैं। प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दौरों का भी लाइव कवरेज हो रहा है।