स्वामी माधव दास के 104वें जन्म दिन पर लगा रक्तदान शिविर।
=====
15 जून को अजमेर के आदर्श नगर स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में स्वामी माधव दास महाराज के 104वें जन्म दिन के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। आदर्श नगर सिंधी पंचायत एवं प्रेम प्रकाश आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में 104 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर में पुष्कर रोड स्थित मित्तल अस्पताल की टीम ने अपनी सेवाएं दी, जबकि दीपमाला अस्पताल के डाॅक्टर अनिल भटनागर और प्रिया सुराणा ने शिविर में आए सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर को सफल बनाने में लालनाथानी, गुरुबक्श मीरानी, जगदीश चंदवानी, महेश इसरानी, गिरीश बाशानी, दीपक नागनानी, दीपक चंदवानी आदि सक्रिय भूमिका रही।