जयपुर में 8 जुलाई को निःशुल्क लगेंगे कृत्रिम हाथ।
कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति लगवा सकता है। अमरीका की संस्था की अनूठी पहल।
=====
राजस्थान के जयपुर शहर के शास्त्री नगर स्थित आरसीए रोड पर बने योग भवन में आगामी 8 जुलाई 2018 को प्रातः 8 बजे उपस्थित होकर कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति अपने कटे हुए हाथ पर कृत्रिम हाथ निःशुल्क लगवा सकता है। जो लोग डाॅ. राजेन्द्र छाबड़ा के मोबाइल नम्बर 9414845144 तथा हनुमान सहाय शर्मा के 9829235039 पर पहले से नाम लिखवा देंगे, उन्हें शिविर में प्राथमिकता मिलेगी। निःशुल्क शिविर के बारे में छाबड़ा और शर्मा से ही जानकारी ली जा सकती है। उसी व्यक्ति के कृत्रिम हाथ आसानी से लगेगा जिसका कटा हाथ कोहनी से नीचे 4-5 इंच का हो। यह शिविर राजस्थान स्वास्थ्य योग परिषद और रोटरी क्लब जयपुर मेजेस्टी के सहयोग से लगाया जा रहा है। शिविर में अमरीका की संस्था एलन मीडोज प्राॅस्थेटिक हेंड्स फाउंडेशन की ओर कृ़ित्रम हाथ निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि कृ़ित्रम हाथ बच्चों, महिलाओं, पुरुषों के आसान पद्धति से लगाए जाते हैं। कृत्रिम हाथ की तीन अंगुलियां स्थायी जबकि दो अंगुलियों को हिलाया जा सकता है। कृत्रिम हाथ लगने के बाद संबंधित व्यक्ति साइकिल मोटर साइकिल आदि चला सकता है।