पैसों की खातिर मुझे फंसाया गया।
पुलिस अब निष्पक्ष जांच करे- दाती मदन महाराज।
====
अपनी ही शिष्या के बालात्कार के आरोप में फंसे सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य और शनि उपासक दाती मदन महाराज ने 20 जून को दिल्ली में एक प्रेस काॅन्फ्रेंस की। दाती ने कहा कि 19 जून को दिल्ली पुलिस ने मुझ से कोई सात घंटे तक पूछताछ की और सभी सवालों के जवाब ईमानदारी के साथ दिए। अब यह पुलिस की जिम्मेदारी है कि वह निष्पक्ष जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी साबित करें। मुझे पैसों की खातिर नवीन जैन और उसके साथियों ने बालात्कार के आरोप में फंसाया है। गत 5 मई को ही मुझे जैन ने बर्बाद करने की धमकी दी थी। जब मैंने पैसा नहीं दिया तो मुझ पर मेरी ही शिष्या से रेप का आरोप लगवा दिया। जबकि मैंने इसी शिष्या को दस वर्ष तक अपने राजस्थान के पाली स्थित आश्रम में पढ़ाया है। मैं तो नारी का सम्मान करता हंू। बालात्कार जैसा घिनौना कृत्य कैसे कर सकता हंू। मैं राष्ट्र का दास हंूं। मुझे इसी राष्ट्र ने मान सम्मान दिया है। जो लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि मेरा ट्रस्ट बालिका शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मुझे न्यायपालिका और पुलिस पर पूरा भरोसा है। मैं कहीं भी भाग कर नहीं जा रहा। मैं पुलिस की हर जांच से गुजरने को तैयार हंू। 19 जून को भी सात घंटे की पूछताछ की वीडियो ग्राफी करवाई गई है। मैं चाहता हंू कि भविष्य में भी राष्ट्र को अपनी सेवाएं देता रहंू। मेरे दिल्ली स्थित शनि धाम से लाखों लोगों का फायदा हुआ है। लोगों में शनि देवता (ग्रह) को लेकर जो भय और भ्रांति थी उसे मैंने काफी हद तक दूर किया है। मैं तो शनि महाराज का उपासक हंू। उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने 21 जून को दोबारा से पूछताछ के लिए दाती महाराज को बुलाया है। दाती पर गिरफ्तारी का तलवार इसलिए भी लटक रही है कि पीड़िता ने धारा 164 में मजिस्ट्रेट के समक्ष कलमबंद बयान भी दर्ज करवा दिए हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2016 में दाती और उसके दो साथियों ने किन किन स्थानों पर बालात्कार किया।