अब कांग्रेस की सभाओं में डांसर सपना च ौधरी के ठुमके भी देखने को मिलेंगे। राजस्थान से हो सकती है शुरुआत।
====

हरियाणा की ख्याति प्राप्त डांसर सपना च ौधरी ने 22 जून को दिल्ली में कांग्रेस की शीर्ष नेता श्रीमती सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सपना च ौधरी ने कहा कि अब वह कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी। सोनिया गांधी से उनकी मुलाकात सफल रही है। जहां तक चुनाव लड़ने का सवाल है तो मैं देश के किसी भी क्षेत्र से खड़ी हो सकती हंू। सपना को सोनिया गांधी से मिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हरियाणा कांग्रेस के नेता अजय सिंह यादव का कहना है कि सपना की लोकप्रियता का लाभ कांग्रेस को मिलेगा। माना जा रहा है कि सपना की लोकप्रियता का उपयोग सबसे पहले नवम्बर में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनावों में होगा। सपना का बिंदास डांस अब हरियाणा में ही नहीं बल्कि हिन्दी भाषी सभी राज्यों में पसंद किए जाते हैं। सपना के शो में युवाओं की इतनी भीड़ होती है कि आमतौर पर पुलिस को लाठी चार्ज करना होता है। सपना की अदाओं पर युवा वर्ग फिदा है। ऐसे में यदि राजस्थान और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सभाओं में सपना उपस्थित रहती हैं तो भीड़ की कोई कमी न हीं रहेगी और जब सपना किसी सभा में एक दो ठुमके लगा देगी तो युवाओं पर काबू पाना मुश्किल होगा। ऐसा नहीं की सपना के डांस के दीवाने सिर्फ युवा ही है। अपने मोबाइल फोन में बुजुर्ग भी सपना के वीडियो देखते हैं। सपना ने अपनी शुरुआत हरियाणा के गांव ढाणी के कार्यक्रमों से की थी, लेकिन थोड़े ही वर्षों में सपना की लोकप्रियता पूरे देश में हो गई। यही वजह है कि कार्यक्रमों में भाग ले रही है। सपना के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेसियों में खुशी की लहर है।
