अजमेर में पहली ही बरसात में फेल हो गया टाटा पावर।
अजमेर में पहली ही बरसात में फेल हो गया टाटा पावर।
बिजली बंद होने से शहरवासी परेशान।
======
अजमेर में 27 जून को मानसून की पहली बरसात हुई। दिनभर रुक रुक कर हुई बरसात की वजह से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ठप रही। इन दिनों शहर की विद्युत वितरण व्यवस्था टाटा पावर कंपनी के पास है। कंपनी के लिए भी यह पहला अवसर था, जब बरसात का सामना करना पड़ा। टाटा पांवर के कामकाज को लेकर शहरवासियों में पहले ही नाराजगी थी, लेकिन 27 जून को तो टाटा पावर का सिस्टम पूरी तरह फेल हो गया। जगह-जगह बिजली बंद होने से शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। टाटा पावर के पास ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी। जिसमें बरसात के समय सप्लाई को सुचारू रखा जा सके। शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी समाधान नहीं हुआ। टाटा पावर की ओर से लगातार ये दावा किया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर की मरम्मत और बिजली के तारों को कसने का काम हो रहा है। लेकिन पहली ही बरसात में कंपनी के सारे दावे धरे रह गए। आम लोगों का मानना है कि जिस उद्देश्य से वितरण व्यवस्था टाटा पावर को दी गई उसमें टाटा पावर फेल रहा है।
शिकायतों को सही माना:
वहीं टाटा पावर के कॉर्पोरेट हैड आलोक श्रीवास्तव ने माना कि 27 जून को शहर भर में बिजली बंद होने की शिकायतें मिली हैं, उन्होंने माना की बरसात की वजह से कई स्थानों पर केबल जल गई। टाटा पावर की ओर से कनेक्शन पर अच्छी क्वालिटी की केवल लगाई जा रही है, ऐसा पूर्व में नहीं था। जिन उपभोक्ताओं की केबल जली हैं, उन्हें बदलने की कोशिश की जा रही है। पहली बरसात में उपभोक्ताओं को परेशानी हुई, लेकिन धीरे धीरे ऐसी शिकायतें दूर हो जाएंगी। कपंनी का पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द हालात ठीक किए जाए, जहां तक नाका मदार क्षेत्र में हाईवोल्टेज से क्षेत्र में टीवी, फ्रीज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलने की शिकायत है तो कंपनी यह स्पष्ट करना चाहती है कि नाका मदार क्षेत्र कंपनी के अधीन नहीं आता है। नाका मदार की वितरण व्यवस्था विद्युत निगम के पास ही है।