देश के प्रधानमंत्री की फोटो पर जूते मारना भी अभिव्यक्ति की आजादी है? आरोपी मंत्री जलील मस्तान के खिलाफ क्या कार्यवाही कर पाएंगे नीतीश कुमार?

#2299
IMG_7730
======================
दिल्ली में वामपंथी विद्यार्थियों के साथ-साथ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के छात्र भी अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन वहीं 1 मार्च के बिहार के मंत्री अब्दुल जलील मस्तान का एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो 22 फरवरी को बिहार के पूर्णिया में आयोजित एक सभा का है। इस सभा में मंत्री जलील ने नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उग्रवादी, नक्सलवादी और डकैत तक कह दिया। सभा में जलील ने नरेन्द्र मोदी का एक फोटो मंगवाया और लोगों से फोटो पर जूते-चप्पल मारने को कहा। लोगों ने मंत्री के कहने पर ऐसा किया भी। एक मार्च को बिहार विधानसभा में इस मुददे को लेकर हंगामा भी हुआ और बाद में बड़े बेढंगें तरीके से मंत्री जलील ने माफी भी मांगी। जो लोग अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं, उन्हें अब यह बताना चाहिए कि इससे ज्यादा अभिव्यक्ति की आजादी और क्या होगी। प्रधानमंत्री पूरे देश का प्रतिनिधि होता है। ऐसे में क्या यह देश के मुंह पर जूते-चप्पल मारना नहीं है। जो लोग दिल्ली में नारे लगा रहे हैं, उन्हें इस बात की शर्म महसूस होनी चाहिए कि अभी तक भी इस गंभीर मुददे पर न तो आरोपी मंत्री ओर उनके समर्थकों के लिखफ कोई मुकदमा दर्ज हुआ है और ना ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कोई कार्यवाही की है। दिल्ली में नारे लगाने वालों की हिमायत में राहुल गांधी भी जेएनयू के कैम्पस में गए थे और आरोपी मंत्री जलील भी बिहार में कांग्रेस के कोटे से मंत्री है। यूं तो राहुल गांधी भी प्रधानमंत्री पर रोजाना हमले करते हैं, लेकिन अपनी पार्टी के मंत्री की करतूत पर राहुल गांधी ने अभी तक एक शब्द भी नहीं बोला है। सब जानते हैं कि बिहार में नीतीश कुमार कांगे्रस से गठबंधन कर जेडीयू की सरकार चला रहे हैं। क्या नीतीश कुमार में इतनी हिम्मत है कि वे मंत्री जलील के खिलाफ कोई कार्यवाही कर सकते हैं? यह माना कि कांग्रेस विपक्ष में हैं और उसे प्रधानमंत्री का विरोध करने का अधिकार है लेकिन यदि विरोध का स्तर इतना गिर जाए तो ऐसी राजनीति पर भी सवालिया निशान लगता है। देश के प्रधानमंत्री की फोटो पर खुले आम जूते मारकर डकैत कहा जा रहा हो और फिर भी दिल्ली में अभिव्यक्ति की आजादी के नारे लग रहे हो तो फिर देश को हालातों का अंदाजा लगाया जा सकता है।
(एस.पी.मित्तल) (01-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
9829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...