अजमेर के सांसद ने बेकार पड़े किशनगढ़ एयरपोर्ट का मामला संसद में उठाया।

अजमेर के सांसद ने बेकार पड़े किशनगढ़ एयरपोर्ट का मामला संसद में उठाया। भाजपा पर राजनीति करने का लगाया आरोप।


अजमेर से कांग्रेस के सांसद रघु शर्मा ने 19 जुलाई को लोकसभा में शून्य काल के दौरान किशनगढ़ एयरपोर्ट का मामला उठाया। सांसद शर्मा का कहना रहा कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए भाजपा सरकार ने आनन फानन में एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया, लेकिन अभी तक भी हवाई सेवा शुरू नहीं हुई है। ऐसी स्थिति में 160 करोड़ की लागत से बना एयरपोर्ट बेकार पड़ा है। कोई डेढ़ करोड़ रुपए राशि प्रति वर्ष रख रखाव पर खर्च हो रही है। यूपीए शासन में अजमेर के अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक महत्व को देखते हुए किशनगढ़ में एयरपोर्ट का शिलान्यास किया गया था, लेकिन उद्घाटन के बाद केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार ने ऐसी कोई नीति नहीं बनाई, जिसमें प्रभावी तरीके से हवाई सेवाएं शुरू हो सके। सरकार का यह तर्क गलत है कि किशनगढ़ से ट्रेफिक नहीं है। सरकार दिल्ली, मुम्बई आदि बड़े शहरों की सेवा शुरू करेगी तो यात्री भी मिल जाएंगे। ख्वाजा साहब की दरगाह और पुष्कर तीर्थ में पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में देश-विदेश से जायरीन और श्रद्धालु आते हैं। सांसद शर्मा ने कहा कि किशनगढ़ एयरपोर्ट का जल्द से जल्द उपयोग शुरू हो ताकि जनता के पैसे का सदुपयोग हो सके। सांसद शर्मा ने जब एयरपोर्ट का मामला उठाया, तब लोकसभा में केन्द्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री जसवंत सिन्हा भी बैठे थे।

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...