समर कैम्पों में देशभक्ति का भी पाठ पढ़ाया जाए। सेंट एंसलम स्कूल के समारोह में एडीए अध्यक्ष हेड़ा ने कहा। =====================

#2645
समर कैम्पों में देशभक्ति का भी पाठ पढ़ाया जाए।
सेंट एंसलम स्कूल के समारोह में एडीए अध्यक्ष हेड़ा ने कहा।
=====================
3 जून को अजमेर के केसरगंज स्थित सेंट एंसलम स्कूल के विद्यार्थियों के समर कैम्प का समापन समारोह हुआ। स्कूल के सभागार में आयोजित समारोह में अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि गर्मी के दिनों में शिक्षण संस्था, मीडिया घराने, सामाजिक संस्थाएं आदि समर कैम्पों का आयोजन कर रहे हैं। इन कैम्पों में अनेक गतिविधियां करवाई जा रही है। इनके आयोजन से युवा वर्ग प्रभावित है। हेड़ा ने सुझाव दिया कि कैम्पों में देशभक्ति का भी पाठ पढ़ाया जाए। जिन देशभक्तों ने अपनी कुर्बानी देकर देश को आजाद करवाया, उनके जीवन के बारे में युवाओं को जानकारी होनी चाहिए। आज देश का जो वातावरण है, उसमें देशभक्ति की भावना होना बेहद जरूरी है। युवाओं को यह पता होना चाहिए कि हमारे पूवर्जो ने कितना बलिदान देकर आजादी हांसिल की है। उन्हें ने उम्मीद जताई कि समर कैम्प में विद्यार्थियों ने जो कुछ भी सीखा है, वह उनके जीवन में मूल्यवान होगा। समारोह में मिशनरी संस्थाओं के प्रतिनिधि और शिक्षाविद फादर कॉसमॉस शेखावत ने कहा कि युवाओं के जीवन में अनुशासन का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्कूल के प्रिंसिपल सूसई मणिक्कम ने विद्यार्थियों के लिए समर कैम्प लगवा कर सराहनीय काम किया है। समारोह में चुनिंदा विद्यार्थियों ने समर कैम्प में सिखे गए डांस आदि का प्रदर्शन भी किया। खेल अधिकारी विनीत लोहिया ने बताया कि इस कैम्प की शुरुआत 15 मई को हुई थी। इसमें अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को बॉस्केटबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, जिमनास्टिक, बैडमिेंटन, म्यूजिक एवं सिंगिंग तथा इंग्लिश स्पीकिंग आदि के गुर सिखाए गए। समारोह का संचालन सचिव ने किया। कैम्प में सुभाष वर्मा, अविनाश हेनरी, विक्रम, नयन भूषण, प्रदीप सेन, बी.पी.जोशी, पूर्णिमा चौहान, दिलीप रावत, धीरज जोशी एवं विवेक ने अपनी सेवाए दी। समारोह का संचालन संदीप लवण ने किया।
एस.पी.मित्तल) (03-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...