तो क्या हड़बड़ाहट में हो रही है आरएएस प्री की तैयारियां?
प्रेसनोट में तारीख तक गलत।
=====
5 अगस्त को होने वाली आरएएस-प्री की परीक्षा को लेकर राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव पीसी बेरवाल ने 29 जुलाई को एक प्रेस नोट जारी किया, इस प्रेस नोट में जुलाई की जगह 29 अगस्त 2018 की तारीख अंकित की गई है। हालांकि तारीख की गलती टाइपिंग की हो सकती है, लेकिन आयोग का प्रेस नोट जारी होने से पहले कई स्तरों पर पढ़ा जाता है। प्रेसनोट कई बार अध्यक्ष को पढ़ाने के बाद जारी होता है। वैसे भी आयोग का सचिव आईएएस स्तर का होता है। अब जब आयोग के अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने आरएएस-प्री की परीक्षा को चुनौती के तौर पर स्वीकार किया है, तब आयोग की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। 29 जुलाई को ही अभ्यर्थियों ने आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र भी डाउनलोड किए। टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्रों में परीक्षा की दिनांक 10 अगस्त अंकित है। आयोग कह सकता है कि यह गलती कम्प्यूटर फर्म की है, लेकिन परीक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी आयोग की है। ऐसा प्रतीत होता है कि आयोग में परीक्षा की तैयारियां हड़बड़ाहट में हो रही है। अध्यक्ष उपे्रती ने 23 जुलाई को ही अध्यक्ष का पद संभाला है। यह माना कि उन्होंने 5 अगस्त को निर्धारित तिथि पर ही परीक्षा करवाने की घोषणा प्रदेश के 5 लाख परीक्षार्थियों के हित में की है, लेकिन उप्रेती को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि इस घबराहट में परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हो। परीक्षा 5 अगस्त को कराने से ज्यादा परीक्षा की गोपनीयता और पारदर्शिता होनी चाहिए। गलत तारीख वाला प्रेस नोट मेरे फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है।