स्वर्गीय सांवरलाल जाट की प्रथम पुण्य तिथि पर 9 अगस्त को गोपालपुरा में होगा प्रतिमा का अनावरण।

स्वर्गीय सांवरलाल जाट की प्रथम पुण्य तिथि पर 9 अगस्त को गोपालपुरा में होगा प्रतिमा का अनावरण।
=====
अजमेर के सांसद रहे और पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय सांवरलाल जाट की प्रथम पुण्यतिथि पर 9 अगस्त को उनके पैतृक गांव गोपालपुरा (भिनाय) में प्रतिमा का अनावरण होगा, इसके लिए गोपालपुरा में ही एक समारोह आयोजित किया गया है। इस समारोह में बिहार के राज्यपाल सतपाल मालिक, राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी के साथ-साथ कई केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश के मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रातः9 बजे प्रतिमा का अनावरण होने के बाद आमसभा भी रखी गई है। सभा के बाद भोज भी रखा है। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय जाट के पुत्र रामस्वरूप लाम्बा ने लोकसभा का उपचुनाव भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। स्वर्गीय जाट सांसद बनने से पहले नसीराबाद से भाजपा के विधायक थे, इसलिए उनके समर्थक चाहते हैं कि नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव में नसीराबाद से परिवार के किसी सदस्य को ही उम्मीदवार बनाया जाए।
एस.पी.मित्तल) (03-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...