सीएम की गौरव यात्रा में हेलीकाॅप्टर का भी उपयोग होगा। 

सीएम की गौरव यात्रा में हेलीकाॅप्टर का भी उपयोग होगा। 
अमितशाह 4 अगस्त को चारभुजा से रवाना करेंगें।
=====
राजस्थान में नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम वसुंधरा राजे 4 अगस्त से 40 दिनों के लिए गौरव यात्रा पर निकल रही हैं। सीएम की गौरव यात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह कांकरोली के जेके मैदान से हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगें। इसी मैदान पर एक विशाल आमसभा भी होगी। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम राजे प्रातः 11 बजे चारभुजा नाथ के मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद जेके मैदान पर आएंगी। 4 अगस्त की शाम को ही यात्रा उदयपुर के श्रीनाथजी के मंदिर पर पहुंच जाएगी। रात्रि विश्राम श्रीनाथजी में ही करने के बाद सीएम की यात्रा 5 अगस्त को सुबह गोगुंदा के लिए रवाना होगी। यात्रा के मीडिया प्रभारी नीरज जैन ने बताया कि 40 दिनों तक चलने वाली सीएम की यात्रा में प्रतिदिन 4 आम सभाएं तथा करीब 15 स्वागत कार्यक्रम निर्धारित किए हैं। स्वागत कार्यक्रमों की संख्या और बढ़ सकती है। इस यात्रा में सीएम राजे गौरव रथ के साथ साथ आवश्यकता होने पर हेलीकाॅप्टर  का भी उपयोग करेंगी। प्रदेश के दो सौ में से 165 विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा पहुंचेगी। यात्रा में भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा। हमें जो फीडबैक मिल रहा है, उसके मुताबिक गौरव यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। 4 अगस्त को कांकरोली में होने वाली सभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभा मे राजस्थान से जुडे़ सभी केन्द्रीय मेंत्री, संगठन के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी, प्रदेश के प्रमुख मंत्री, पदाधिकारी आदि भी उपस्थित रहेंगे। सभा स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से भी इंतजाम किए हैं। जैन ने बताया कि गौरव यात्रा पूरी तरह भाजपा की राजनीति यात्रा है, इसमें सरकार का कोई सहयोग नहीं है। कांग्रेस का यह आरोप गलत है कि यात्रा में सरकारी साधनों का दुरुपयोग हो रहा है। जेके मैदान पर वाटर प्रूफ पांडाल बनाया है, ताकि बरसात में भी लोग आसानी से बैठ सकें। यात्रा को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है।
एस.पी.मित्तल) (03-08-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...