हाजियों की खिदमत में जुटे हैं राजस्थान हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान।
हाजियों की खिदमत में जुटे हैं राजस्थान हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान। अब नहीं मिलती सब्सिडी।
इस बार राजस्थान से करीब 2 हजार 500 मुसलमान हज यात्रा पर जा रहे हैं चूंकि सभी हाजियों की जयपुर के सांगनेर एयरपोर्ट से उड़ान जानी होती है,इसलिए प्रदेश भर के हाजी और उनके रिश्तेदारों का जमावड़ा जयपुर में ही होता है। जयपुर में सरकार ने हज हाउस बना रखा है। इस हजस हाउस से राजस्थान हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान हाजियों की खिदमत में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पूर्व में जहां हाजियों को जयपुर पहुंचने के बाद इधर-उधर भटकना होता था। वहीं अब हाजियों को हज हाउस से वातानुकूलित बसों में एयरपोर्ट ले जाया जाता है। पठान ने एयरपोर्ट पर भी माकूल इंतजाम कर रखे हैं। जहाज में बैठने से पहले सभी हाजी नमाज अदा करने की परंपरा को निभाते हैं। एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए भी पठान ने खास इंतेजाम करवाए हैं। इस बात का ध्यान रखा जाता है कि हाजी को एयरपोर्ट और जहाज में कोई परेशानी न हो। 12 अगस्त तक रोजाना दो उड़ान थी, लेकिन अब 16 अगस्त तक एक जहाज जयपुर से साउदी अरब के लिए जा रहा है। पठान ने बताया कि सेंट्रल हज कमेटी ने राजस्थान का कोटा 4 हजार 800 हाजियों का कर रखा है। लेकिन इस बार 5 हजार 500 से अधिक हाजी हज पर जा रहे हैं। ऐसा इसलिए है कि जिन राज्यों से कोटे के अनुरूप हज यात्री नहीं मिले, उन राज्यों के कोटे से राजस्थान को आवंटित कर दिया गया। पठान इसे स्वयं पर सूफी संत ख्वाजा साहब का करम मानते हैं कि कोटे से ज्यादा मुसलमानों को हज पर भेज रहे हैं।
नहीं मिलती सब्सिडीः
पठान ने बताया कि अब हज यात्रा पर जाने वाले मुसलमानों को सरकार की ओर से कोई सब्सिडी नहीं मिलती है, लेकिन प्रतिस्पर्धा की वजह से निजी एयर लाइंस ने किराया कम कर रखा है। उन्होंने बताया कि हज यात्रा पर जाने वालों से रजिस्ट्रेशन के लिए 300 रुपए लिए जाते हैं। राजस्थान में प्रत्येक वर्ष कोई 15 हजार मुसलमान रजिस्ट्रेशन कराते हैं। इससे जो राशि प्राप्त होती है उसमें से 200 रुपए प्रति रजिस्ट्रेशन सेंट्रल हज कमेटी को भेज दिया जाता है। शेष राशि हाजियों की सुविधाओं पर ही खर्च कर दी जाती है। सरकार की ओर से साउदी अरब में हज के दौरान भी हाजियों का ख्याल रखा जाता है। हाजियों के लिए माकूल इंतजाम करने के लिए मोबाइल नम्बर 9829035354 पर अमीन पठान की हौंसला अफजाई की जा सकती है। पठान ने 12 अगस्त को हाजियों के माकूल इंतेजामों को पत्रकारों को भी दिखाया। इनमें अजमेर के पत्रकार आरिफ कुरैशी, नवाब हिदायतउल्ला भी शामिल थे।