राजस्थन की लोक संस्कृति का प्रतीक है केकड़ी का तेजा मेला।
इस बार भी 11 से 20 सितम्बर तक उत्सव।
=====
यूं तो राजस्थान में लोक संस्कृति को प्रस्तुत करने वाले अनेक मेले और कार्यक्रम होते हैं, लेकिन कुछ मेलों की पहचान अलग ही होती है। ऐसे मेलों में लोक देवता तेजाजी महाराज का मेला भी है। केकड़ी नगर पालिका द्वारा आयोजित तेजा मेले का इंतजार अजमेर जिले के लोगों को ही नहीं बल्कि प्रदेश भर को रहता है। इस बार भी मेले का आयोजन 11 से 20 सितम्बर के बीच किया जा रहा है। पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल और मेला कमेटी के संयोजक पार्षद सुरेन्द्र जोशी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम कवि सम्मेलन, भजन संध्या आदि के साथ-साथ इस बार केकड़ी और सरवाड़ क्षेत्र की सभी 51 ग्राम पंचायातों की टीमों के बीच कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इससे जहां युवाओं को एक दूसरे से मिलने का अवसर मिलेगा, वहीं विचारों का भी आदान प्रदान होगा। भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की प्रतिभाओं को तराशने के लिए पालिका रंगमंच पर एकल गायन, एकल नृत्य, समूहिक नृत्य की प्रतियोगिताएं भी रखी गई है। प्रतिभागी को 8 सितम्बर तक केकड़ी नगर पालिका में पंजीयन करवाना होगा। इस प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को 19 सितम्बर को होने वाले मुख्य समारोह में पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में और अधिक जानकारी कार्यालय समय में नगर पालिका से तथा मोबाइल नम्बर 9928021482 पर पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल तथा मोबाइल नम्बर 9214042763 पर मेला संयोजक सुरेन्द्र जोशी से ली जा सकती है।