सरकार और पलाड़ा की उपलब्धियों पर लोक गीतों की सीडी का विमोचन

सरकार और पलाड़ा की उपलब्धियों पर लोक गीतों की सीडी का विमोचन। 1 सितम्बर को अजमेर में भजन संध्या।
====
राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और अजमेर जिले के मसूदा क्षेत्र की भाजपा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा की उपलब्धियों को लेकर तीन लोक गीतों की एक सीडी तैयार की गई। इस सीडी का विमोचन 30 अगस्त को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पाली जिले के रणकपुर में किया। इस सीडी में बिजयनगर के बाल कलाकार अनिकेत सांड ने अपनी मधुरवाणी में योजनाओं को पिरोया है। अनिकेत बिजयनगर भाजपा मंडल के अध्यक्ष आशीष सांड के पुत्र हैं। अनिकेत की इस उपलब्धि पर कैलाश गुर्जर, महिपाल चूंडावत, मनीष वैष्णव, टीकम हेमनानी आदि ने बधाई दी है।
एक सितम्बर को भजन संध्याः
श्री श्याम सेवक कल्याण संघ अजमेर की ओर से एक सितम्बर को सायं आठ बजे विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक राकेश डीडवानिया ने बताया कि आनासागर सर्रकूलर रोड स्थित शिव मंदिर के सामने भजन संध्या रखी गई है। जिसमें कोटा की ट्ंिवकल शर्मा अजमेर के विमल गर्ग, जयपुर के कमलेश शर्मा और निजाम एंड पार्टी की ओर से कृष्ण जन्माष्टी पर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9352000510 पर डीडवानिया से ली जा सकती है।
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...