बदलते माहौल में अग्रवाल समाज को भी एकता का प्रदर्शन करना होगा, राजनीति तभी काबू में आती है। हमारा समाज सिर्फ चंदा देने के लिए नहीं है-प्रदीप मित्तल।
======
1 सितम्बर को अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने अपने अजमेर प्रवास में संगठन के जिला पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस मौके पर मित्तल ने दो टूक शब्दों में कहा कि तेजी से बदलते माहौल में अग्रवाल समाज को भी एकता दिखानी होगी। आज देश की राजनीति पर एकता से ही असर डाला जा सकता है। जो समाज एकजुट हुआ उसे राजनीति में फायदा मिला। मैं पिछले चालीस वर्षों से अग्रवाल समाज में सक्रिय हंू और मैंने कभी भी किसी भी राजनीतिक दल से कोई फायदा नहीं लिया। मेरा प्रयास होता है कि विभिन्न राजनीतिक दलों में सक्रिय अग्रवाल समाज के नेताओं की स्थिति को मजबूत किया जाए। इसके लिए मैं जो कुछ भी संभव होता है वो करता हंू। उन्होंने कहा कि चुनाव और अन्य मौकों पर विभिन्न राजनीतिक दल अग्रवाल समाज से चंदा लेते हैं। लेकिन जब समाज के किसी व्यक्ति का कोई काम पड़ता है तो ऐसे दल के नेता सहयोग नहीं करते। इसका मुख्य कारण ये है कि राजनीति के क्षेत्र में अग्रवाल समाज की स्थिति बेहद कमजोर है। उन्होंने माना कि अग्रवाल समाज कई धड़ों में बंटा हुआ है। जिसकी वजह से राजनेताओं पर असर नहीं होता। समाज में ऐसे लोगों को आगे आना चाहिए जो बिना किसी स्वार्थ के काम करें। मित्तल ने कहा कि मेरा किसी दल से कोई विरोध नहीं है। लेकिन देशभर का व्यापारी वर्ग यह महसूस करता है कि पिछले चार-पांच सालों में व्यापार में बहुत मंदी आई है। जिन लोगों ने बैंकों से लोन ले रखा है वो लोन की किश्त चुकाने की स्थिति में भी नहीं है। अजमेर पहुंचने पर संगठन की जिला ईकाई के अध्यक्ष अशोक गोयल, संरक्षक चांदकरण अग्रवाल, एसएन मोदी, शैलेन्द्र अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, अविनाश गुप्ता, ललित डीडवानिया, प्रवीण अग्रवाल, मनीष गोयल, यतीश अग्रवाल आदि ने मित्तल का स्वागत किया। इस अवसर पर मित्तल को जिला ईकाई की गतिविधियों से अवगत भी करवाया गया।