हवाई सफर करवा कर माता-पिता का ख्वाब पूरा किया जा सकता है।

हवाई सफर करवा कर माता-पिता का ख्वाब पूरा किया जा सकता है। अजमेर के इतिहास में आम लोगों के लिए पहली बार सुविधा।
=====
कहने को अजमेर सृष्टि के रचियता ब्रह्मा जी और विश्वविख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की धार्मिक नगरी है, इसलिए अजमेर का अंतर्राष्ट्रीय महत्व है, लेकिन अजमेर के इतिहास में पहला अवसर है, जब आम लोगों के लिए किशनगढ़ के नवनिर्मित एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। हालांकि युवा वर्ग के लिए अब हवाई सफर सामान्य बात है, लेकिन अजमेर में ऐसे लाखों अभिभावक होंगे, जिन्होंने कभी भी हवाई जहाज में सफर नहीं किया है। हवाई जहाज में सफर एक ख्वाब जैसा ही होता है। अजमेर के अभिभावकों के इस ख्वाब को पूरा करने के लिए अब देश की सुप्रसिद्ध कंपनी स्पाइस जेट ने 8 अक्टूबर से किशनगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली तक के लिए हवाई सेवा मात्र ढाई हजार रुपए में शुरू की है। कुछ लोग कह सकते हैं कि ढाई हजार रुपए की राशि भी ज्यादा है, लेकिन जिन युवाओं का वार्षिक पैकेज 3-4 लाख रुपए का भी है, वे अपने माता-पिता का ख्वाब पूरा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि उनका सपना हवाई चप्पल पहनने वाले व्यक्ति को हवाई जहाज का सफर करवाना है। माता-पिता को हवाई सफर करवाने के लिए यह ब्लाॅग लिखने का आइडिया मुझे एक महिला पुलिस अधिकारी ने दिया है। मैं चाहता हंूं कि इस अधिकारी के नाम का उल्लेख अपने ब्लाॅग में करू, ताकि हजारों माता-पिता का ख्वाब पूरा हो सके, लेकिन मनाही की वजह से मैं नाम का उल्लेख नहीं कर रहां हंू। लेकिन इस महिला अधिकारी का  यह आइडिया वाकई समाज के लिए प्रेरणादायक है। हिन्दू समाज के युवा सावन माह में कावड़ यात्राएं निकल सहस्त्र धारा के साथ-साथ भोजन प्रसादी का आयोजन करते है, तो मुस्लिम समाज के युवा रमजान में इफ्तार की दावतें करते हैं। अच्छा हो कि ऐसे युवा एक बार अपने माता-पिता को किशनगढ़ से दिल्ली तक का सफर मात्र ढाई हजार रुपए में करवाएं। इससे जो पुण्य और बरकत मिलेगी , उसे युवाओं के लिए संभालना मुश्किल होगा। मनुष्य के जीवन में माता-पिता को भगवान से भी बड़ कर होते हैं। जो युवा माता-पिता का सम्मान करते हैं उन्हें भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता।
एस.पी.मित्तल) (01-09-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...