पचपदरा की संकल्प रैली में गहलोत और पायलट कांग्रेस रथ में सवार होकर पहुंचे।

पचपदरा की संकल्प रैली में गहलोत और पायलट कांग्रेस रथ में सवार होकर पहुंचे।
=======
5 सितम्बर को कांग्रेस की ओर से बाड़मेर के पचपदरा में संभाग स्तरीय रैली की गई। इस रैली में भाग लेने के लिए पूर्व सीएम व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट कांग्रेस के बसनुमा रथ में सवार होकर पहुंचे। दोनों नेता बस में एक साथ बैठे और यह दिखाने की कोशिश की कि कांग्रेस में कोई विवाद नहीं है। दोनों बड़े नेताओं को एक सीट पर बैठा देखकर कार्यकर्ताओं का उत्साह भी दो गुना हो गया। रैली में गहलोत ने राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पांच वर्ष पूर्व वसुंधरा राजे ने जो वायदे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया। और अब जब विरोध हो रहा है तो कांग्रेस पर आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे के व्यवहार से भाजपा के बड़े नेता ही खुश नहीं हैं। आज सरकार की भेदभाव पूर्ण नीतियों की वजह से आम जनता त्रस्त है। गहलोत ने कहा कि नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत तय है।  सीएम राजे ने हाल ही में बाड़मेर जिले में गौरव यात्रा निकाली। लेकिन बाड़मेर के लोगों ने देखा कि पूरी यात्रा सीएम ने हैलीकाॅप्टर से की।
कांग्रेस की जीत तय-पायलटः
रैली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पायलट ने कहा कि अब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत तय है। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है।  जिस प्रकार संभाग स्तरीय रैलियों में भीड़ आ रही है उससे जाहिर है कि प्रदेश की जनता ने राज बदलने का मन बना लिया है। पायलट ने कहा कि सीएम राजे लगातार गलत बयानी कर रही हैं। 15 लाख लोगों को नौकरी देने का जो वायदा किया था, वह भी झूठा निकला है।
एस.पी.मित्तल) (05-09-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...