बच्चों की प्रतियोगिता से बड़ों का भी जुड़ाव।
by
Sp mittal
·
September 23, 2018
बच्चों की प्रतियोगिता से बड़ों का भी जुड़ाव। अजमेर में हुआ पश्चिमी क्षेत्र के अग्रोहा बंधुओं का वार्षिक समारोह।
=======
सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आमतौर पर शिकायत रहती है कि समाज के लोग जुड़ते नहीं है, चंदा आदि तो दे देंगे, लेकिन कार्यक्रमों में उपस्थिति दर्ज नहीं करवाते हैं। लेकिन 22 सितम्बर को अजमेर के जनकपुरी समारोह स्थल पर पश्चिमी क्षेत्र के अग्रोहा बंधुओं ने अपने वार्षिक समारोह में बच्चों की प्रतियोगिताएं रखीं तो बड़ों का जुड़ाव हो गया। अपने बच्चों का डांस आदि देखने के लिए माता-पिता, दादा-दादी भी समारोह में उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र मित्तल ने बताया कि पश्चिमी क्षेत्र के करीब पांच सौ अग्रवाल संस्था से जुड़े हुए हैं। अभिभावकों में बच्चों के प्रति विशेष लगाव है। प्रतियोगिता वाला उनका प्रयोग सफल रहा है। खचाखच भरे सभागार में ही समाज की ओर मेरा तथा अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा का साफा पहना कर तथा स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। हम दोनों के साथ समाज के प्रतिनिधि अशोक गोयल, धनेश गोयल, ओम प्रकाश, दिनेश अग्रवाल, जैसी ऐरन, दिनेश जैन, बद्री प्रसाद मैदावाले, कैलाश डिडवानिया, अशोक गर्ग, द्वारका अग्रवाल आदि ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पारितोषिक दिए। सभी ने नन्हें कलाकारों की प्रतिभा की प्रशंसा की। इस अवसर पर अजमेर अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि अशोक पंसारी, गोपालचंद गोयल, विष्णु च ौधरी, सतीश बंसल आदि भी उपस्थित रहे। समारोह में महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भागीदारी निभाई। समारोह का संचालन अजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल तथा सुनील गोयल ने शानदार तरीके से किया। स्नेह भोज के साथ समारोह का समापन हुआ।