जी मीडिया के पुष्कर संवाददाता अभिषेक के साथ मारपीट।
=====
26 सितम्बर को जी मीडिया के पुष्कर संवाददाता अभिषेक शर्मा पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया। इससे शर्मा के सिर में गंभीर चोट आई है। पुष्कर के अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद शर्मा को अजमेर के लिए रैफर कर दिया गया है। इस संबंध में मारपीट करने वाले अभिषेक राजोरिया, भास्कर राजोरिया और मोनू राजोरिया के विरुद्ध पुलिस में रिपोर्ट लिखाई गई है। जी मीडिया के संभाग प्रभारी मनवीर सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से अभिषेक शर्मा नशे के कारोबारियों के खिलाफ रिपोर्ट चला रहे थे। इसी से नाराज होकर हमला किया गया है। अजमेर और पुष्कर के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह से हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।