अजमेर की होटल मानसिंह में दो अक्टूबर को रक्तदान शिविर।
जरुरतमंदों के लिए ग्रुप की सकारात्मक पहल।
======
मानसिंह ग्रुपस आॅफ होटल की ओर से 2 अक्टूबर को अजमेर में वैशाली नगर स्थित पांच सितारा होटल मानसिंह में रक्तदान शिविर रखा गया है। होटल के जनरल मैनेजर अजय पीटर डेविड ने बताया कि साजाजिक सरोकारों के तहत गु्रप की ओर से प्रति वर्ष शिविर आयोजित किया जाता है। शिविर में रक्तदाता को प्रमाण पत्र दिया जाता है। जिसके आधार पर जरुरत मंद व्यक्ति के लिए रक्त लिया जा सकता है। शिविर में एकत्रित रक्त को अजमेर के सरकारी जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में दिया जाता है। होटल के स्टाफ के साथ-साथ युवा वर्ग भी बड़ी संख्या में इस शिविर में भाग ले रहा है। कोई 200 यूनिट रक्त प्रतिवर्ष सरकारी अस्पताल को दिया जाता है। उन्होंने बताया कि रक्त देने से पूर्व सभी युवाओं को ब्रेकफास्ट करवाया जाता है और फिर सब मिलकर लंच भी करते हैं। उन्होंने कहा कि कई मौकों पर रक्त जान बचाता है। इसी गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस स ंबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9414004694 पर डेविड से ली जा सकती है।