अजमेर में अब देवनानी, भदेल, गौतम, रावत, हेड़ा, गहलोत, च ौधरी आदि भाजपा नेता हुए बे-कार। कलेक्टर ने जारी किए आदेश।
======
अजमेर की जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर आरती डोगरा ने एक आदेश जारी कर भाजपा के नेताओं मंत्रियों से सरकारी वाहन संबंधित स्थानों पर जमा कराने के निर्देश दिए हैं। डोगरा ने बताया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है, इसलिए राजनीति से जुड़ा कोई भी व्यक्ति सरकारी वाहन और साधनों का उपयोग नहीं कर सकता है। चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल, संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत और शत्रुघ्न गौतम को अपने सरकारी वाहन जयपुर स्थित स्टेट मोटर गैरेज में जमा कराने हैं। इसी प्रकार अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र च ौधरी व जिला प्रमुख वंदना नोगिया आदि नेताओं को सरकारी वाहन जिला पुल जमा कराने हैं। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि राजनीति से जुड़े ये नेता जल्द से जल्द अपने वाहन निर्धारित स्थानों पर जमा करवा दें। डोगरा ने बताया कि अब कोई भी राजनेता नई घोषणा नहीं कर सकेगा और न ही नाली, नालों के उद्घाटन हो सकेंगे। इस संबंध में सभी नेताओं को चुनाव आचार संहिता से अवगत करा दिया गया है। अब सरकारी स्तर पर कोई कार्यक्रम भी नहीं होगा। न ही राजनीति से जुड़े नेता सरकारी साधनों का उपयोग कर सकेंगे। नेताओं को किसी समारोह में भाग लेने के लिए अपने निजी वाहनों का उपयोग करना होगा।
सार्वजनिक स्थलों से हटंेगे होर्डिंग्सः
चुनाव आचार संहिता के मुताबिक जिन सरकारी दफ्तरों के परिसर में नेताओं और मंत्रियों के होर्डिंग लगे हैं, उन्हें भी हटाया जाएगा। जिला परिषद जैसे किसी भी सरकारी परिसर में अब नेता के होर्डिंग नहीं लग सकते हैं।