राजस्थान के कांग्रेसियों का दिल्ली में जमावड़ा।

राजस्थान के कांग्रेसियों का दिल्ली में जमावड़ा। उम्मीदवारों पर मंथन शुरू।
========
27 अक्टूबर को राजस्थान के कांग्रेस के नेताओं का दिल्ली में जमावड़ा रहा। 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के लिए जो स्क्रीनिंग कमेटी बनी है, उसकी बैठक भी दिल्ली में हुई। यह बैठक 28 अक्टूबर को भी जारी रहेगी। इस बैठक की वजह से पूर्व सीएम अशोक गहलोत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट, प्रभारी महामंत्री अविनाश पांडे, प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी और कमेटी के अध्यक्ष कुमारी शैलजा उपस्थित रहीं। इसलिए प्रदेश भर के दावेदार दिल्ली पहुंच गए। पायलट हो या गहलोत जैसे ही अपने घर से बाहर निकले वैसे ही दावेदारों ने घेर लिया। पायलट के आवास पर कुछ ज्यादा ही भीड़ थी। इस भीड़ को देखते हुए पायलट ने कहा कि कार्यकर्ताओं से उम्मीदवारी को लेकर जो उत्साह है, यह बता रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। पायलट ने कहा कि पिछले दिनों जो फीड बैक लिया गया, उसके अनुरूप सभी विधानसभा क्षेत्रों का पैनल बनाया गया है। दो दिवसीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इस पैनल पर मंथन किया जाएगा और फिर सूची को केन्द्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाएगा। पायलट ने कहा कि जीतने वाले कार्यकर्ताओं को ही उम्मीदवार बनाया जा रहा है।
अजमेर के नेता भी पहुंचेः
27 अक्टूबर को अजमेर के अनेक कांग्रेसी नेता भी दिल्ली पहुंचे, इनमें पुष्कर के दावेदार पूर्व विधायक डाॅ. श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व विधायक हाजी कय्यूम खान, किशनगढ़ के दावेदार राकेश शर्मा आदि शामिल हैं।
एस.पी.मित्तल) (27-10-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...