अजमेर में बड़ा आवासीय परिसर सीज।

अजमेर में बड़ा आवासीय परिसर सीज। अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली।
======
31 अक्टूबर को नगर निगम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अजमेर के गुलाबबाड़ी क्षेत्र के दानमल माथुर मार्ग स्थित एक बड़े आवासीय परिसर को सीज कर दिया। निगम के आयुक्त हिमांशु गुप्ता (आईएएस) ने मोहनलाल महावर इस आवासीय परिसर में धड़ेल्ले से व्यवसायिक गतिविधियां कर रहा है। यहां होस्टल के साथ-साथ कोचिंग सेंटर तथा ब्यूटीपार्लर तक चल रहा था। निगम की इस कार्यवाही से शहर भर में खलबली मच गई है,क्योंकि अधिकांश स्थानों पर आवासीय परिसर में व्यवसायिक गतिविधियां हो रही हैं। जानकारी के अनुसार इन दिनों शहर की प्रमुख सड़कों के किनारे आवासीय नक्शों पर काॅमर्शियल निर्माण हो रहे हैं। ऐसे निर्माणकर्ताओं के बारे में भी जानकारी एकत्रित की गई है। हो सकता है कि कुछ दिनों में ऐसे अवैध निर्माणों पर भी सीज की कार्यवाही की जाए।
एस.पी.मित्तल) (31-10-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...