जब महेन्द्र भारद्वाज जैसे मीडिया सलाहकार होंगे तो वसुंधरा राजे प्रचार में फेल होंगी ही।

जब महेन्द्र भारद्वाज जैसे मीडिया सलाहकार होंगे तो वसुंधरा राजे प्रचार में फेल होंगी ही। अब तो सबक लें सीएम।
======
21 नवम्बर को जयपुर में युवाओं के एक कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सीएम रहते हुए वसुंधरा राजे ने राजस्थान में विकास के बहुत कार्य करवाएं, लेकिन राजे प्रचार में विफल रही हैं। यानि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह ने भी माना है कि सरकार का प्रचार प्रसार का तंत्र  बेकार है। सब जानते हैं कि पिछले पांच वर्ष से महेन्द्र भारद्वाज सीएम के मीडिया सलहाकार है। यानि सीएम की छवि सुधारने और सरकार के प्रचार प्रसार की सारी जिम्मेदारी भारद्वाज की थी, लेकिन पिछले पांच वर्ष में मीडिया से सबसे ज्यादा खराब संबंध वसुंधरा राजे के ही रहे। इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह महेन्द्र भारद्वाज की है। भारद्वाज ने अपने स्वार्थों की खातिर सीएम के दुश्मन ज्यादा बना दिए। भारद्वाज ने कभी भी आलोचकों को समझाने की कोशिश नहीं की। उल्टे भारद्वाज ने सीएम का नाम लेकर कई पत्रकारों को नुकसान पहुंचाया। जहां तक विज्ञापनों का सवाल है तो यदि डीआईपीआर से जारी विज्ञापनों की निष्पक्ष जांच करवाई जाए तो भारद्वाज के कारनामों की पोल खुल सकती है। सीएम के सामने हाथ जोड़कर खड़े रहने वाले भारद्वाज बाहर सीएम की आलोचना करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। आज मीडिया में सीएम की जो छवि बिगड़ी हुई है उसकी जिम्मेदारी भारद्वाज की है। यदि सीएम भारद्वाज को हटाकर किसी अन्य को मीडिया का काम सौंप दे तो उन्हें कई चैंकाने वाले तथ्यों की जानकारी होगी। चूंकि अब अमित शाह ने भी सच्चाई सीएम को बता दी है तो सीएम को चाहिए कि भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से मीडिया सलाहकार के पद से हटा दे। चुनाव के मौके पर भारद्वाज का हटना जरूरी है। समझ में नहीं आता जो मीडिया सलाहकार सीएम की छवि खराब कर रहा है उसे पद पर क्यों बनाए रखा गया है। यदि सीएम जांच करवाएंगी तो पता चलेगा कि भारद्वाज ने भाजपा के विधायकों, मंत्रियों, कलेक्टरों अधिकारियों आदि से कैसा-कैसा बुरा व्यवहार किया है।
एस.पी.मित्तल) (21-11-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
=========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...