शुरू होने से पहले खराब हो गई ऐलीवेटेड रोड निर्माण की मशीन।

शुरू होने से पहले खराब हो गई ऐलीवेटेड रोड निर्माण की मशीन।
पांच माह पहले प्रधानमंत्री ने किया था शिलान्यास।
=======
अजमेर के नागरिक पिछले 15 दिनों से पुरानी आरपीएससी के सामने बीच सड़क पर एक बड़ी मशीन को देख रहे हैं। करोड़ों रुपए की कीमत वाली यह रिंग मशीन अजमेर में ऐलीवेटेड रोड के निर्माण के लिए आई है। लेकिन यह मशीन जमीन खोदती इससे पहले ही खराब हो गई। ऐलीवेटेड रोड का निर्माण करवाने वाली एजेंसी राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट काॅरपोरेशन के एक्सईएन राजेश मोदी ने बताया कि मशीन में तकनीकी खराबी आ गई है, इसलिए ट्रोले से नीचे भी नहीं उतर रही है। इंजीनियर आएंगे तभी खराबी दूर होगी। मोदी ने माना कि मशीन में खराबी की वजह से रोड का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव के मौके पर दिखाने के लिए मशीन को बीच सड़क पर खड़ा नहीं किया गया है। चूंकि कार्यादेश दिया जा चुका है इसलिए कार्य शुरू करने में आचार संहिता की बाधा नहीं है। मोदी ने उम्मीद जताई कि मशीन जल्द ठीक होगी और ऐलीवेटेड रोड का कार्य भी जल्द चालू हो सकेगा।
पांच माह पहले हुआ था शिलान्यासः
अब भले ही मशीन खराबी की वजह से ऐलीवेटेड रोड का कार्य शुरू नहीं हो रहा हो, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोादी ने इस रोड का शिलान्यास पांच माह पहले जयपुर में किया था। स्मार्ट सिटी की योजना में इस रोड पर 250 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। रोड का कार्य दो वर्ष में पूरा होना है। यानि 24 माह में से पांच माह तो गुजर गए। अब देखना होगा कि शेष 19 माह में ऐलीवेटेड रोड कैसे बनता है जबकि जमीन के ऊपर बनने वाले रोड के लिए कचहरी रोड स्टेशन रोड पीआर मार्ग जैसे भीड़ वाले मार्गों पर स्टील के पिलर खड़े करने हैं। मालूम हो कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार ऐलीवेटेड रोड सहित स्मार्ट सिटी के अन्य कार्यों को आगे रख कर वोट मांग रहे हैं। लेकिन किसी के पास भी इस सवाल का जवाब नहीं है कि जिस रोड का शिलान्यास पांच माह पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था उसका कार्य अभी तक शुरू क्यों नहीं हुआ? कहीं ऐसा तो नहीं कि मतदाताओं को लुभाने के लिए बीच सड़क में मशीन लाकर खड़ी कर दी गई है।
एस.पी.मित्तल) (30-11-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...