गणतंत्र दिवस के मौके पर ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर तिरंगों का वितरण।
by
Sp mittal
·
January 25, 2019
गणतंत्र दिवस के मौके पर ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर तिरंगों का वितरण।
मुस्लिम बालिकाओं की रैली भी निकली।
============
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 25 जनवरी को अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के बाहर तिरंगे झंडों का वितरण किया गया। इस मौके पर एक रैली भी निकाली गई, जिसमें ऊंटड़ा स्थित मदरसे की बालिकाओं ने भाग लिया। रैली और तिरंगे वितरण के समय दरगाह के बाहर देश भक्ति के नारे लगे, तिरंगा रैली का आयोजन पिछले कई वर्षों से लगातार हो रहा है। इससे जहां देश भक्ति के प्रति जागरुकता होती है, वहीं आम लोेग अपने राष्ट्रीय ध्वज पर गर्व करते हैं। 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे दरगाह के बाहर का माहौल पूरी तरह देश भक्ति का हो गया। रैली में मदरसे की बालिकाओं ने देश भक्ति के गीत गाए। रैली में एडीजे डाॅ. शक्ति प्रताप सिंह शेखावत, अंजुमन यादगार के अध्यक्ष अब्दुल जर्रार चिश्ती, अंजुमन सैय्याद जादगान के सचिव वाहिद हुसैन अंगारा शाह, इदारा दावतउल हक संस्था के अयूब कासमी, गरीब नवाज सूफी मिशन सोसायटी के अध्यक्ष हाजी शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती, दरगाह उपाधीक्षक राहुल वरिष्ठ, अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेश कासलीवाल, पीर नफीस मियां चिश्ती, काजी मुनव्वर अली, सलमान खान आदि मौजूद थे। रैली का संयोजक नवाब हिदायतउल्ला और हाजी मोहम्मद मेहमूद खान ने किया।