रामगढ़ में गहलोत और पायलट ने कहा-बसपा को हराओ।

रामगढ़ में गहलोत और पायलट ने कहा-बसपा को हराओ।
मायावती ने कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन दिया है।
=============
सब जानते हैं कि राजस्थान में कांग्रेस की अल्पमत सरकार को बसपा प्रमुख मायावती ने बिना शर्त समर्थन दे रखा है। प्रदेश में बसपा के छह विधायक हैं और कांग्रेस के विधायकों की संख्या 99 है। बसपा के विधायकों के समर्थन से ही कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता है, लेकिन 25 हजारी को अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मतदाताओं से बसपा उम्मीदवार जगत सिंह को हराने की अपील की। मालूम हो कि गत चुनाव में बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद रामगढ़ का चुनाव स्थगित हो गया था। इसलिए अब रामगढ़ में चुनाव हो रहे हैं। यहां कांग्रेस ने साबिया खान और भाजपा ने खुशवंत सिंह को उम्मीदवार बनाया है। कोई सवा दो लाख मतदाताओं वाले इस विधानसभा क्षेत्र में 25 जनवरी को कांग्रेस की ओर से एक विशाल सभा की गई। इसी सभा में गहलोत और पायलट ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी साबिया खान की जीत सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस प्रत्याशी की जीत होती है तो इसका संदेश मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी जाएगा। चूंकि राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनवाना है इसलिए रामगढ़ में कांग्रेस की जीत होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और रामगढ़ से साबिया खान की जीत होने पर विकास तेजी से होगा। उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि इनके पास कोई नीति नहीं है। भाजपा तो अब जुमले वाली पार्टी बन कर रह गई है।  25 जनवरी को गहलोत और पायलट ने जिस अंदाज में भाषण दिया उसको लेकर राजनीतिक क्षेत्रों में अनेक चर्चाएं हो रही है। एक ओर जहां बसपा सुप्रीमो मायावती कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन दे रही है, वहीं गहलोत और पायलट बसपा प्रत्याशी को हराने की अपील कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि यूपी में मायावती और अखिलेश यादव ने जो समझौता किया है उसमें भी कांग्रेस को शामिल नहीं किया है। रामगढ़ से बसपा के प्रत्याशी पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के पुत्र जगत सिंह है। जगत सिंह की वजह से रामगढ़ में त्रिकोणात्मक मुकाबल हो गया है। गत दो बार से ज्ञानदेव आहूजा भाजपा उम्मीदवार के तौर पर जीतते आ रहे थे। लेकिन इस बार भाजपा ने आहूजा के बजाए खुशवंत सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
एस.पी.मित्तल) (25-01-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
==========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...