इसलिए 25 वर्षों से अजमेर डेयरी के अध्यक्ष है रामचन्द्र च ौधरी।
by
Sp mittal
·
February 7, 2019
इसलिए 25 वर्षों से अजमेर डेयरी के अध्यक्ष है रामचन्द्र च ौधरी।
200 दुग्धउत्पादकों के साथ राष्ट्रीय सम्मेलन में ले रहे हैं भाग।
=======
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र च ौधरी पिछले 25 वर्षों से अजमेर दुग्ध डेयरी के अध्यक्ष बने हुए हैं। राजनीति में ऐसा कम ही होता है जब कोई व्यक्ति एक संस्था पर लगातार 25 वर्षों तक काबिज रहे। असल में च ौधरी हर दिन जिले भर के दुग्धउत्पादकों और पशुपालकों से जुड़े रहते हैं। इसलिए हर पांच वर्ष में जब चुनाव होते हैं तो जिले भर के दुग्ध उत्पादक स्वेच्छा से च ौधरी को ही अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाते हैं। च ौधरी भी अपने जिले के पशुपालकों के मान सम्मान में कोई कमी नहीं करते। सात फरवरी से बिहार की राजधानी पटना में इंडिया डेयरी एसोसिएशन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन हो रहा हैं इस सम्मेलन में च ौधरी अजमेर जिले के दो सौ दुग्ध उत्पादकों के साथ भाग ले रहे हैं। सात फरवरी को पहले दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने अजमेर जिले की केलू महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की अध्यक्ष मधुलता वैष्णव को पुरस्कार भी दिया। उल्लेखनीय कार्य करने के लिए वैष्णव का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। इस अधिवेशन में पशुपालकों और दुग्ध उत्पादकों की समस्याओं पर भी विचार विमर्श होगा। तीन दिवसीय अधिवेशन में जिले के दुग्ध उत्पादकों की आवभगत में च ौधरी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अजमेर से जनशताब्दी एक्सप्रेस जैसी वातानुकूलित ट्रेन में पशुपालकों को ले जाया गया है। पशु पालकों के इस दल में करीग साठ महिलाएं भी शामिल हैं। इन सभी का च ौधरी बराबर ख्याल रखे हुए हैं। इससे पहले भी च ौधरी डेयरी के अन्य कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में जिले के पशुपालकों को लेजाते रहे हैं। कई बार तो पशुपालकों को हवाई यात्रा भी करवाई गई है। च ौधरी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर पशुपालकों की समस्याओं के समाधान में भागीदारी निभाते हैं। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर पशुपालकों को दो रुपए प्रतिलीटर अनुदान दिलवाने में भी च ौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अजमेर जिले के साथ-साथ प्रदेशभर के पशुपालकों को एक फरवरी से दो रुपए का अनुदान मिलना शुरू हो गया है। अजमेर डेयरी परिसर में करीब 250 करोड़ रुपए की लागत से नया प्लांट लग रहा है। इसमें भारत सरकार की ओर से कोई पचास करोड़ रुपए की सब्सिडी भी दी जाएगी। इन दिनों अजमेर में भले ही लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां चल रही हो, लेकिन च ौधरी अपने पशुपालकों के साथ तीन दिनों तक पटना में डटे हुए हैं। हालांकि च ौधरी भी कांग्रेस में दावेदारी जता रहे हैं। लेकिन उनकी पहली प्राथमिकता जिले भर के दुग्ध उत्पादकों के हित में हैं। जिले भर के ग्रामीणों में लोकप्रिय होने की वजह से ही कांग्रेस में च ौधरी के नाम पर गंभीरता के साथ विचार हो रहा है।