सचिन पायलट के चहेते कांग्रेसी नेता ने कहा अजमेर में लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस की हार हो जाएगी। 

सचिन पायलट के चहेते कांग्रेसी नेता ने कहा अजमेर में लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस की हार हो जाएगी। 
=======
एक ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर ब्लाॅक अध्यक्ष तक लोकसभा चुनाव में जीत के लिए जी जान से जुटे हुए हैं। तब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के चहेते माने जाने वाले बीड़ी  उद्योगपति हेमंत भाटी ने कहा है कि संगठन के हालात नहीं सुधरे तो अजमेर में विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा में भी हार का सामना करना पड़ेगा। भाटी ने अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। लेकिन वे भाजपा उम्मीदवार श्रीमती अनिता भदेल से लगातार दूसरी बार पराजित हो गए। 21 फरवरी को शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से दक्षिण क्षेत्र का बूथ लेवल का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। इस शिविर में प्रदेश स्तर के नेताओं को ही लोकसभा चुनाव जीतने के गुण सिखाए जाने थे। लेकिन भाटी ने अपना अधिकार जमाते हुए बोलने की जिद की। भाटी जब बोलने लगे तो उन्होंने पूरे कांग्रेस संगठन पर ही सवालिया निशान लगा दिया। भाटी ने कहा कि इस शिविर में ऐसे लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो निष्क्रिय रहे हैं। शहर अध्यक्ष विजय जैन कांग्रेस के इतिहास की बात कर रहे हैं जबकि कांग्रेस का वर्तमान बहुत खराब है। चमचागिरी करने वालों को प्रमोट किया जा रहा है। यही हाल रहा तो लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस की वो ही गत होगी जो विधानसभा चुनाव में हुई है। मालूम हो कि विधानसभा के चुनावों में अजमेर में शहर की दोनों सीटों पर तो कांग्रेस को हार का सामना करना ही पड़ा साथ ही देहात क्षेत्र की चार सीटों पर भी हार हुई। भाटी ने जिस अंदाज में अपनी बात को रखा  उससे कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में खलबली मच गई। बूथ स्तर के कार्यकर्ता सवाल कर रहे थे कि जब हेमंत भाटी जैसे नेता ऐसा मान रहे हैं तब चुनाव में कांग्रेस की जीत कैसे होगी? भाटी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट का चहेता माना जाता है। पायलट की वजह से ही गत दो बार से भाटी को दक्षिण क्षेत्र से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया जा रहा है। भाटी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी हैं। ऐसे में संगठन के लिए उनकी बात मायने रखती है। जानकारों की माने तो हेमंत भाटी अपने बड़े भाई और प्रदेश कांग्रेस के महासचिव ललित भाटी की गतिविधियों से बेहद खफा हैं। हेमंत और ललित के बीच पारिवारिक विवाद भी चल रहा है। ललित ने हेमंत के विरुद्ध धोखाधड़ी तक का मुकदमा कर रखा है। 21 फरवरी के प्रशिक्षण शिविर में भी ललित भाटी प्रमुख वक्ताओं में से रहे। जबकि हेमंत भाटी को बोलने का अवसर नहीं दिया गया। इस संबंध में शहर अध्यक्ष विजय जैन का कहना है कि हेमंत भाटी शिविर को छोड़ कर दो घंटे के लिए किसी अन्य कार्यक्रम में चले गए थे। भाटी जब वापस आए तब शिविर अंतिम चरण में था। यदि भाटी को बोलना ही था तो उन्हें शिविर से जाने से पहले बताना चाहिए था। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जो दिशा निर्देश दिए हैं उसी के अनुरूप प्रशिक्षण शिविर में बूथ अध्यक्षों को बुलाया जा रहा है। मेरी जानकारी में शिविर में उपस्थित सभी कार्यकर्ता सक्रिय हैं और पूरी वफादारी के साथ संगठन का कार्य कर रहे हैं। हेमंत भाटी को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार क्यों नजर आ रही है इसको लेकर उनसे संवाद किया जाएगा। मेरा मानने है कि दो माह में कांग्रेस सरकार ने जो कार्य किए हैं उनका लाभ आम जनता को मिलने लगा है और अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी। प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में अजमेर में संगठन लोकसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हैं। उल्लेखनीय है कि हेमंत भाटी ने जब कांग्रेस की हार वाली बात कही तब प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया और प्रदेश के नेता उपस्थित थे।
एस.पी.मित्तल) (22-02-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
=========
Attachments area
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...