केकड़ी में जिस समारोह स्थल को अवैध माना वहीं पर हुआ कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर।
मंत्री रघु शर्मा भी शामिल हुए।
========
25 फरवरी को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर राजपुरा रोड स्थित आदिनाथ वाटिका समारोह स्थल पर हुआ। इस कार्यक्रम में केकड़ी के विधायक और प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने भाग लिया । शर्मा ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने की सीख दी। प्रदेश से आए नेताओं ने भी चुनाव के बारे में जानकारी दी। कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर तब हुआ है, जब स्वायत्त शासन निदेशालय के निर्देश पर आदिनाथ वाटिका के निर्माण को लेकर जांच हो रही है। जानकार सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की सरकार बनने पर केकड़ी की एक स्वयं सेवी संस्था ने अवैध निर्माणों के बारे में शिकायत की थी। शिकायत की प्रति रघु शर्मा को भी दी गई। चूंकि अवैध निर्माण गत भाजपा के शासन में हुए थे, इसलिए हाथों हाथ जांच के आदेश जारी कर दिए। अनेक अवैध निर्माणों में आदिनाथ वाटिका का निर्माण भी शामिल हैं। वाटिका का संचालन केकड़ी का जैन-अग्रवाल समाज करता है। यानि एक ओर अवैध निर्माण की जांच हो रही तो दूसरी ओर सत्तारुढ़ पार्टी का प्रशिक्षण शिविर भी उसी समारोह स्थल पर हो रहा है। केकड़ी में अवैध निर्माण की जांच को लेकर सरकार ने तीन सदस्य कमेटी का गठन भी कर दिया है। यह बात अलग है कि पिछले कई माह से केकड़ी नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी का पद रिक्त पड़ा है। हालत इतने खराब है कि कचरा परिवहन वाहनों का संचालन भी नहीं हो रहा है।