अजमेर कलेक्टर ने कहा कि मनीष के हत्यारे सात दिन में पकड़े जाएंगे।

अजमेर कलेक्टर ने कहा कि मनीष के हत्यारे सात दिन में पकड़े जाएंगे।
सिंधी समाज ने निकाला जुलूस।
========
28 फरवरी को अजमेर के सिंधी समाज के एक प्रतिनिधि मंडल को कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने भरोसा दिलाया है कि मनीष मूलचंदानी के हत्यारों को सात दिवस के अंदर-अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मनीष की 21 फरवरी को अज्ञात लुटेरों ने गोली मार कर हत्या कर  दी थी। मनीष की दुकान से दस लाख रुपए भी लूट लिए थे। मनीष अजमेर के जयपुर रोड पर मनी एक्सचेंज का कारोबार करता था। हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में ही 28 फरवरी को अजमेर के सिंधी समाज की ओर से एक जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में समाज के प्रमुख प्रतिनिधि कवंल प्रकाश किशनानी महेन्द कुमार तीर्थाणी हरि चन्दनानी नवल राय बच्चानी, नरेन शाहनी भगत, गिरधर तेजवाणी, दौलत राम पमनानी, हरीश वर्यानी, महेश तेजवाणी प्रभू लौंगाणी, राधाकिशन आहूजा, जी.डी. वृंदाणी, जगदीश अभिचंदाणी, रमेश टिलवाणी, तुलसी सोनी, जोधा टेकचंदाणी, मोहन तुलस्यिाणी, जयकिशन लख्याणी, मोती जेठााणी, दीपक साधवाणी, नारी वाघाणी,प्रकाश छबलाणी व कमल लालवाणी भगवान साधवाणी, आई.जी. भम्भाणी, रमेश एच.लालवाणी, हरिराम कोंडवानी, मोहन लालवाणी, बलराम हरलाणी, सुनील मोतियाणी, प्रेम केवलरामाणी, भवानी थदाणी, मनोहर मोटवानी, के.जे. ज्ञानी, वासु सोनी, गीता राम मटाई, श्वेता शर्मा,कुमार लालवानी, मोहन कोटवाणी, मुकेश आहूजा, सुनील लालवाणी, मोहन मूलचंदाणी , गौरव मीरवाणी, गिरीश बाशाणी राजू मूरजानी, हीतेश मंगलानी, नीतेश खेमचन्दाणी आदि शामिल रहे।
एस.पी.मित्तल) (28-02-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...