सैम पित्रोदा जैसे समझदारों के रहते कांग्रेस को दुश्मनों की जरुरत नहीं है। 

सैम पित्रोदा जैसे समझदारों के रहते कांग्रेस को दुश्मनों की जरुरत नहीं है। 
पुलवामा हमले पर सपा नेता रामगोपाल यादव ने भी दिया शर्मनाक बयान।
=========
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सलाहकार आईटी विशेषज्ञ सैम पित्रोदा ने 14 फरवरी को पुलवामा हमले के संदर्भ में कहा है कि कुछ लोगों की वजह से पूरे देश को दोषी नहीं माना जा सकता। पित्रोदा ने यह बयान तब दिया है, जब भारत अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी ठहरा रहा है। इसी को लेकर जैश-ए-मोहम्मद मसूद अजहर को आतंकी घोषित करवाने की कार्यवाही हो रही है। एक ओर पूरे देश में पाकिसतान को लेकर गुस्सा है तो वहीं सैम पित्रोदा पाकिस्तान को बेकसूर बता रहे हैं। इतना ही नहीं पित्रोदा तो सेना से एयर स्ट्राइक के सबूत भी मांग रहे हैं। हालांकि अब कांगे्रस ने पित्रोदा के बयान को उनका निजी बयान बताते हुए पल्ला झाड़ लिया है, लेकिन सब जानते हैं कि सैम पित्रोदा ही इन दिनों लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और राहुल गांाध्ी की रणनीति तैयार कर रहे हैं। राहुल से मित्रता की वजह से पित्रोदा की कांग्रेस में तूती बोलती है। सवाल उठता है कि जब सलाहकार ही ऐसे बयान देंगे तो फिर राहुल और कांग्रेस की रणनीति क्या होंगी? कांग्रेस माने या नहीं लेकिन ऐसे बयानों से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को नुकान होगा। जब राहुल गांधी के सलाहकार ही भारत विरोधी बयान देंगे तो फिर पाकिस्तान को आतंक के मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय मच पर बचाव करने में आसानी होगी।
सपा का भी शर्मनाक बयानः
पुलवामा हमले के लिए सपा के महासचिव रामगोपाल यादव ने भी सेना और मोदी सरकार को ही दोषी ठहरा दिया है। यादव ने सवाल उठाया कि 14 फरवरी को सीआरपीएफ की टोली जम्मू से श्रीनगर सड़क मार्ग से क्यों जा रही थी? सड़क मार्ग से जाना एक साजिश प्रतीत हो रही है। देश में सरकार बदलेगी तो पुलवामा हमले की जांच करवाई जाएगी। यादव के बयान की अब चैतरफा निंदा हो रही है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हमारे राजनेता सेना को भी नहीं बख्श रहे हैं। सब जानते हैं कि 14 फरवरी को जब सीआरपीएफ का काफिला सड़क मार्ग से श्रीनगर की ओर जा रहा था तब एक आत्मघाती आतंकी ने विस्फोटक पदार्थ से भरी कार को सीआरपीएफ की एक बस से टकरा दिया। हसमें हमारे चालीस जवान शहीद हो गए।
एस.पी.मित्तल) (22-03-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...