अजमेर सहित छह सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा 2 अप्रैल तक टली।

अजमेर सहित छह सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा 2 अप्रैल तक टली।
राहुल गांधी भी नहीं है रिजु झुनझुनवाला के पक्ष में।
======
राजस्थान में शेष छह सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा अब दो अप्रैल तक टल गई है। अजमेर, जयपुर ग्रामीण, राजसमंद, गंगानगर, भीलवाड़ा व झालावाड़ संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित नहीं हो पाएं हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दिल्ली से बाहर चले जाने के बाद तीस मार्च को सीएम अशोक गहलोत भी जयपुर लौट आए हैं। अब गहलोत का अपने बेटे वैभव गहलोत के चुनाव क्षेत्र जोधपुर जाने का कार्यक्रम हैं। 31 मार्च से सीएम गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के दौरे शुरू हो रहे हैं। माना जा रहा है कि अब ये सभी नेता दो अप्रैल को फिर से दिल्ली में जुटेंगे। अजमेर संसदीय क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। भागीरथ च ौधरी को भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। अजमेर को लेकर कांग्रेस में शुरू से ही खींचतान है। डिप्टी सीएम सचिन पायलट और प्रदेश के कैम्पन प्रभारी रघु शर्मा का प्रयास है कि तीन हजार करोड़ रुपए के कारोबारी रिजु झुनझुनवाला को अजमेर से टिकिट दे दिया जाए। सूत्रों की माने तो 29 मार्च के मंथन में राहुल गांधी ने भी झुनझुनवाला की उम्मीदवारी को नकार दिया है। झुनझुनवाला ने भी भीलवाड़ा से टिकिट की मांग की  है, लेकिन पायलट और रघु चाहते हैं कि झुनझुनवाला अजमेर आएं। हालांकि झुनझुनवाला के पक्ष में सास बीना काक की दुहाई दी जा रही है, लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने बीना काक को भी नकार दिया है। झुनझुनवाला के पक्ष में अब सिर्फ तीन हजार रुपए के कारोबार का आकर्षण रह गया है। न चाहते हुए भी पायलट और रघु शर्मा उम्मीदवार की दौड़ में हैं। यदि राहुल गांधी ने फैसला दे दिया तो पायलट या रघु को अजमेर से चुनाव लड़ना ही पड़ेगा। दोनों एक-एक बार अजमेर से चुनाव जीत चुके हैं। इस बीच दिग्गज गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की पुत्री सुनीता बैंसला का नाम भी सामने आया, लेकिन पायलट के कड़े विरोध के चलते सुनीता का नाम आगे नहीं बढ़ा। अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र च ौधरी भी एक सप्ताह से दिल्ली में ही डेरा जाए हुए हैं। च ौधरी को उम्मीद है कि बदली हुई परिस्थितियों में उन्हें ही टिकिट मिलेगा। च ौधरी ने टिकिट हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रखा है। भाजपा उम्मीदवार भागीरथ च ौधरी को देखते हुए अब कांग्रेस में  भी जाट उम्मीदवार की संभावना बढ़ गई है।
एस.पी.मित्तल) (30-03-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...