अजमेर में जनाजे के लिए अब मुसलमानों को भी निःशुल्क वाहन उपलब्ध होगा। 

अजमेर में जनाजे के लिए अब मुसलमानों को भी निःशुल्क वाहन उपलब्ध होगा। 
ऐसा पहली मर्तबा।
========
अजमेर शहर में यह पहला अवसर होगा जब जनाजे के लिए मुस्लिम परिवारों को भी निःशुल्क वाहन सुविधा मिल सकेगी। 31 मार्च को मय्यत मोटर गाड़ी की शुरुआत गरीब नवाज सूफी मिशन सोसायटी की ओर से की गई। सोसायटी के अध्यक्ष शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती ने बताया कि मुस्लिम समाज में लम्बे अर्से से मय्यत मोटर गाड़ी की मांग हो रही थी, चूंकि शवों को दूर दराज से कब्रिस्तान तक लाना होता है। इसलिए मोटर गाड़ी की आवश्यकता महसूस हुई। मोटर गाड़ी के अभाव में शव के डोले को कंधे पर लेकर चलना पड़ता है। लेकिन अब मुस्लिम परिवार इस मय्यत गाड़ी का निःशुल्क उपयोग कर सकेंगे। हालांकि अजमेर में अनेक मुस्लिम संगठन बने हुए हैं। लेकिन मय्यत मोटर गाड़ी की पहल सोसायटी की ओर से की गई है। इसके लिए सोसायटी के पदाधिकारियों का ही सहयोग लिया गया है। यह मोटर गाड़ी ऋषि घाटी बाइपास स्थित मस्जिद कुतुब साहब पर खड़ी रहेगी। सूचना मिलने पर मोटर गाड़ी को संबंधित मुस्लिम परिवार के निवास पर भेजा जाएगा। इसके लिए 31 मार्च को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के बाहर मोटर गाड़ी सोसायटी के पदाधिकारियों ने समाज के लिए सुपुर्द की। इस अवसर पर अंजुमन मोइनिया फखरिया के सचिव वाहिद हुसैन अंगारा शाह, अंजुमन यादगार के अध्यक्ष अब्दुल जर्रार चिश्ती, डाॅ. अब्दुल माजिद चिश्ती, मौलाना अय्यूब कासमी, पीर नफीस मिया चिश्ती, सरवर सिद्दीकी, हाजी इफ्तेखार चिश्ती, काजी मुनव्वर अली, दरगाह थान ाप्रीाारी हेमराज, अजयमेरु प्रेस क्लब के महासचिव नवाब हिदायतउल्ला, वरिष्ठ पत्रकार आरिफ कुरैशी, मोहम्मद अली आदि मौजूद थे। मोबाइल नम्बर 9829072865 शेखजाद जुल्फिकार, 9214003786 नवाब हिदायतउल्ला तथा 9829179858 पीर नफीस मियां, 9251073888 काजी मुनव्वर अली व 9141007234 पर नासिर घोसी से मोटर गाड़ी मंगाने के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।
एस.पी.मित्तल) (31-03-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Attachments area
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...