कांगे्रस प्रत्याशी की फैक्ट्री का ठेका श्रमिक मौत से जूझ रहा है।
by
Sp mittal
·
April 9, 2019
कांगे्रस प्रत्याशी की फैक्ट्री का ठेका श्रमिक मौत से जूझ रहा है।
अब अच्छे इलाज के लिए जयपुर शिफ्ट किया।
=======
अजमेर से कांगे्रस के प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला एलएनजे समूह के एमडी है। इसी समूह की एक फैक्ट्री अजमेर के गुलाबपुरा में संचालित है। राजस्थान स्पिनिंग एंड विविंग मिल में धागा बनाने का काम बड़े पैमाने पर होता है। मिल में हजारों श्रमिक काम करते हैं, लेकिन सैकड़ों श्रमिक ठेके पर कार्यरत हैं। यानि फैक्ट्री मालिक ने किसी एक ठेकेदार से अनुबंध कर रखा है और फिर वही ठेकेदार श्रमिक उपलब्ध करवाता हैं। ऐसे में फैक्ट्री में कोई हादसा होने पर फैक्ट्री मालिक की सीधी जिम्मेदार नहीं होती है। तीस मार्च को श्रमिक सत्यनारायण पाराशर दूसरी मंजिल पर काम कर रहा था कि तभी नीचे गिर गया। नीचे गिरने से श्रमिक के गले में गंभीर चोट आई है, फिलहाल वह मौत के साथ संघर्ष कर रहा है। गंभीर अवस्था में ही श्रमिक को अजमेर के मेवाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन जब स्थिति और बिगडऩे लगी तो उसे पुष्कर रोड स्थित मित्तल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चूंकि गुलाबपुरा की फैक्ट्री के मालिक कांग्रेस के प्रत्याशी ही है इसलिए 9 अप्रैल को श्रमिक को अच्छे इलाज के लिए जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया गया है। अस्पताल में भी पाराशर को वेंटीलेटर पर रखा गया है। अजमेर से जयपुर का सफर भी आईसीयू एम्बुलैंस में ही करवाया गया। इस संबंध में गुलाबपुरा फैक्ट्री के अधिकारी पवन गुप्ता ने बताया कि श्रमिक सत्यनारायण ठेका श्रमिक है, लेकिन फिर भी फैक्ट्री की ओर से उसका इलाज करवाया जा रहा है। इलाज पर जो भी खर्चा आएगा, वह फैक्ट्री के मालिक वहन करेंगे। फैक्ट्री प्रबंधन की निगाह श्रमिक के स्वास्थ पर लगी हुई है। पाराशर को ठेके पर रखने वाले ठेकेदार रामदेव खारोल का कहना है कि मैंने अपनी जेब से कारीब पचास हजार रुपए की राशि श्रमिक को दी है। खारोल ने माना कि पाराशर की नौकरी का सीधा संबंध एलएनजे ग्रुप से नहीं है। हालांकि मैं अपने स्तर पर श्रमिक का इंश्योरेंस आदि करवाता हंू। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में दुर्घटना होना सामान्य बात है। श्रमिक जब काम करते हैं तो ऐसे दुर्घटनाएं हो ही जाती है, लेकिन मैं श्रमिक के इलाज में कोई कौताही नहीं बरतता हंू। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि सत्यनारायण जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए। सत्यनारायण के दो पुत्र और एक पुत्री है, लेकिन अब पूरा परिवार परेशान हो रहा है। उल्लेखनीय है कि रिजु झुनझुनवाला एलएनजे समूह के एमडी है और उनकी विभिन्न औद्योगिक ईकाई देशभर में कोई तीन हजार करोड़ रुपए का कारोबार करती हैं।