सीएम गहलोत के पुत्र गहलोत का मैं जमानती हंू-सचिन पायलट।

सीएम गहलोत के पुत्र गहलोत का मैं जमानती हंू-सचिन पायलट।
पायलट के साथ झगड़ा बताना मीडिया की साजिश-अशोक गहलोत। 
=========
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत ने 9 अप्रैल को जोधपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर जोधपुर में आयोजित एक चुनाव सभा में प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि जब दिल्ली में उम्मीदवारों का चयन हो रहा था, तब जोधपुर के बारे में गहलोत साहब ने कोई राय नहीं दी। तब मैंने वैभव गहलोत का नाम प्रस्तावित किया और जीत की गारंटी ली। मैं वैभव का जमानती हंू। उन्होंने कहा कि वैभव को मुख्यमंत्री के पुत्र होने के नाते उम्मीदवार नहीं बनाया गया है, बल्कि पार्टी में वैभव की मेहनत को देखते हुए उम्मीदवार बनाया गया है। अब यह जोधपुर के नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वे वैभव को जीत दिलवाए। पायलट ने जिस अंदाज में वैभव की प्रशंसा की, उससे गद्गद होकर गहलोत ने अपने भाषण में कहा कि कुछ लोग मेरे और पायलट के बीच झगड़े की खबरें चलाते हैं। यह मीडिया की साजिश है। हम दोनों में कोई विवाद नहीं है। आज भी पायलट ही कार को चलाकर मुझे यहां तक लाए हैं। पायलट और मेरे बीच विवाद की सारी खबरे निराधार हैं। गहलोत ने कहा कि उन्होंने जोधपुर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। जोधपुर की जनता ने जब मुझे 28 वर्ष की उम्र में सांसद बनाया, तो मैं पांच बार सांसद, तीन बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष, दो बार राष्ट्रीय महासचिव और तीन बार राजस्थान का सीएम बना। मैं इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और नरसिंगा राव के मंत्रीमंडल में मंत्री भी रहा। एक समय था जब ट्रेन से जोधपुर में पानी आता था, लेकिन आज जोधपुर राजस्थान केनाल से जुड़ चुका है और पानी की कोई कमी नहीं है। जोधपुर से हर शहर के लिए रेल यातायात उपलब्ध है। आईआईटी से लेकर लॉ यूनिवर्सिटी तक जोधपुर में उपलबध है। जो प्यार और स्नेह मुझे दिया गया वैसा ही अब वैभव दिया जाए।
एस.पी.मित्तल) (09-04-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...