तो दिल्ली की खबरों से अपडेट होने के लिए राहुल गांधी से मुलाकात करते हैं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत।

तो दिल्ली की खबरों से अपडेट होने के लिए राहुल गांधी से मुलाकात करते हैं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत। अब सचिन पायलट निकालते रहें अर्थ।
============
13 अप्रैल को राजस्थान में जब लोकसभा चुनाव का धुआंधार प्रचार चल रहा है, तब भी प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत दिल्ली में ही रहे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात से पहले गहलोत ने प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे से कोई एक घंटे तक बंद कमरे में चर्चा की। गहलोत अक्सर दिल्ली जाते रहते हैं। 13 अप्रैल को जब मीडिया ने गहलोत से अचानक दिल्ली आने का कारण पूछा तो गहलोत ने कहा कि दिल्ली तड़प रही है और मैं दिल्ली की खबरों से अपडेट होने के लिए मुलाकात करता रहता हंू। गहलोत दिल्ली में कौन सी खबरों से अपडेट होते हैं यह तो स्वयं गहलोत या फिर राहुल गांधी ही बता सकते हैं। गहलोत के इस बयान का अर्थ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट किस तरह निकालते हैं यह आने वाला समय ही बताएगा। मीडिया कर्मियों को उम्मीद थी कि गहलोत दिल्ली दौरे और प्रदेश की राजनीतिक गतिविधियों के बारे में बोलेंगे। लेकिन गहलोत ने चुनावी सभा की तरह पीएम मोदी पर हमला करने का मौका नहीं चूका। गहलोत ने मोदी के बारे में वहीं बातें कहीं जो वे चुनावी सभाओं में कहते हैं। साफ जाहिर है कि गहलोत अचानक दिल्ली आने का कारण नहीं बता रहे थे। हालांकि गहलोत और पायलट दोनों किसी भी विवाद से इंकार करते हैं, लेकिन माना जाता है कि जब जब कोई समस्या होती है तो गहलोत दिल्ली दरबार में उपस्थित हो जाते हैं। भले ही एमपी के सीएम कमलनाथ कभी कभार ही दिल्ली आएं, लेकिन गहलोत दो-तीन दिन में एक बार दिल्ली पहुंच  ही जाते हैं। तीन दिन पहले जब गहलोत दिल्ली आए थे, तब कहा था कि राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को अंतिम रूप देने के लिए आए हैं, लेकिन 13 अप्रैल को गहलोत का कहना रहा कि अगले एक सप्ताह में राहुल गांधी का राजस्थान दौरा नहीं है। उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी आएंगे तब मीडिया को बता दिया जाएगा। असल में तीन दिन पहले के दौरे को संगठन और सरकार में चल रही आपसी खींचतान के साथ जोड़ा गया था। गहलोत के साथ प्रदेश अध्यक्ष पायलट भी दिल्ली में उपस्थित रहे थे।
एस.पी.मित्तल) (13-04-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...